साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर साहिबगंज जीआरपी ने अप वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन की बोेगी से अचेत अवस्था में 62 वर्षीय वृद्ध रेल यात्री को उतारा. जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया. जीआरपी थाना प्रभारी अकबर अली खान ने बताया कि वृद्ध के पास से एक डायरी मिली है.
जिसमे उनके दामाद पंकज सिंह का मोबाइल नंबर लिखा है. उक्त नंबर पर फोन कर घटना की सूचना जीआरपी पुलिस ने दे दी है. सूचना पर वृद्ध का दामाद जिला अस्पताल पहुंचा व वृद्ध की पहचान शंभू नारायण सिंह के रूप में की. वृद्ध सहरसा (बिहार) के रूप में की गयी है. समाचार लिखे जाने तक नशाखुरानी का शिकार वृद्ध शंभू नारायण सिंह को होश नहीं आ पाया था.