घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में दो बेंचों का गठन कर 410 मामलों का निष्पादन किया गया. 410 मामलों के निष्पादन में 1 लाख 60 हजार 917 रूपये और 24 पैसे की राजस्व की प्राप्ति हुई.
राष्ट्रीय लोक अदालत में दाखिल- खारिज के 110 मामलों का निष्पादन किया गया. गठित बेंचों में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह, अपर लोक अभियोजक डीजे बोस और अंचलाधिकारी सत्यवीर रजक शामिल थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलों का भी निष्पादन किया गया.