पहले भी जलायी गयी है लाखों की सरकारी दवा
अररिया : शहर के पनार पुल के नीचे लाखों की दवा जलाने का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर यह मामला तब सामने आया जब शनिवार को सरकारी दवा सदर अस्पताल परिसर में जलायी गयी. बार भी सीएस डॉ नवल किशोर ने ओझा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. सदर अस्पताल परिसर में सीएस कार्यालय से महज कुछ ही कदम पर जलाया गया है. इससे साफ प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग कितना लापरवाह है.
सीएस कार्यालय से कुछ ही कदम की दूरी पर दवा जलायी गयी और किसी को पता नहीं चल पाया. जलायी गयी दवा में फाइलेरिया की दवा पायी गयी है. ज्ञात हो कि 19 फरवरी को पनार पुल के नीचे लाखों की दवा जलायी गयी थी. इस मामले को सीएस ने गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित की थी. जांच रिपोर्ट में सीएस ने कहा था कि जलायी गयी दवा अररिया की नहीं थी. इस बार भी सीएस ने कहा की किसी की सोची-समझी साजिश है और स्वास्थ्य विभाग को बदनाम करने के लिए कोई ऐसा कार्य कर रहा है. जिला पदाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान सदर अस्पताल परिसर में बने दवा स्टोर में कई तरह के एक्सपायर दवा पाये गये.
क्या कहते हैं सीएस
इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसकी जांच की जायेगी. कहीं न कहीं किसी व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य विभाग को बदनाम करने की यह साजिश है.
डॉ नवल किशोर ओझा, सीएस