शादी-विवाह के सीजन में आभूषण दुकान बंद
उत्पाद कर लगाये जाने से आभूषण व्यवसायी नाराज है़ इसके विरोध में देशभर के आभूषण व्यवसायी आंदोलन कर रहे है़ आभूषण व्यवसायियों ने 10 से 17 मार्च तक दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है़
रामगढ़ : आभूषण व्यवसाय पर उत्पाद कर लगाये जाने के विरोध में पूरे देश भर के आभूषण व्यवसायी आंदोलित हैं. इस आंदोलन में रामगढ़ जिला के आभूषण व्यवसायी भी शामिल हैं. रामगढ़ आभूषण व्यवसायी संघ के आह्वान पर जिले भर की आभूषण दुकानें व ज्वेलर्स 10 मार्च से बंद हैं.
सारी दुकानें 17 मार्च तक बंद रहेंगी. रामगढ़ जिला में दो सौ से अधिक छोटे-बड़े ज्वेलर्स व आभूषण दुकानें हैं. सारी दुकानें पूरी तरह से बंद है. इन दिनों शादी-विवाह का मौसम है. आभूषण दुकानों के बंद रहने से लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन दिनों की बंदी में एक करोड़ से ऊपर के कारोबार पर असर पड़ा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आठ दिनों की बंदी में आभूषण व्यवसाय में लगभग 50 करोड़ के करोबार पर असर पड़ेगा.