17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरों की उम्र जांच रिपोर्ट जल्द करें प्रस्तुत

छपरा (कोर्ट) : किशोर न्यायालय बोर्ड द्वारा कथित किशोरों की उम्र जांच के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में भेजे गये प्रतिवेदन में जांच रिपोर्ट के आने में अनावश्यक रूप से हो रहे विलंब को लेकर बोर्ड द्वारा सिविल सर्जन को एक पत्र लिखा गया है. किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी आरके यादव के कार्यालय […]

छपरा (कोर्ट) : किशोर न्यायालय बोर्ड द्वारा कथित किशोरों की उम्र जांच के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में भेजे गये प्रतिवेदन में जांच रिपोर्ट के आने में अनावश्यक रूप से हो रहे विलंब को लेकर बोर्ड द्वारा सिविल सर्जन को एक पत्र लिखा गया है. किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी आरके यादव के कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि जिन किशोरों की उम्र जांच की रिपोर्ट मांगी जा रही है,

उसे जल्द भेजा जाये, ताकि न्याय प्रक्रिया में हो रहे अनावश्यक विलंब को रोका जा सके और मामले का त्वरित निष्पादन संभव हो सके. रिपोर्ट में विलंब होने से जहां न्याय में विलंब होता है, वहीं पीड़ित पक्ष बेवजह परेशान होते हैं.

जबकि किशोर न्याय बोर्ड की प्रत्येक मासिक बैठक में इस बात को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को बराबर निर्देश दिया जाता है, फिर भी इस पूरी तरह अमल नहीं हो पा रहा. ज्ञात हो कि किशोर न्याय बोर्ड द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी कथित किशोर की उम्र की जांच रिपोर्ट एक माह के अंदर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाये. उक्त पत्र की एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी सारण को भी प्रेषित की गयी है.
किशोर न्याय बोर्ड ने सिविल सर्जन को लिखा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें