निष्पादन : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें एक करोड़ 39 लाख 76 हजार 991 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. इसके अलावा माइनिंग के 21 मामले में एक करोड़ 25 लाख 2595 रुपये वसूली हुई.
चतरा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय ने की. संचालन डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने की. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2486 मामले का निष्पादन किया गया. इसमें एक करोड़ 39 लाख 76 हजार 991 रुपये राजस्व की वसूली हुई.
तीन बेंच का गठन कर मामलों का निष्पादन किया गया. माइनिंग के 21 मामले में सबसे अधिक एक करोड़ 25 लाख 2595 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई.
इसके अलावा बैंक के पांच, बीएसएनएल के पांच, प्री लीटिगेशन के 170, राजस्व (लगान वसूली मामले) के 2250, कार्यपालिका के 28, कलेम केस एक समेत अन्य विभाग के मामले निबटाये गये. इस मौके पर जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लोगों को न्याय दिलाने का एक सुलभ माध्यम है. वर्षों से लंबित मामले का निष्पादन आसानी से किया जाता है.
उन्होंने आम लोगों से लोक अदालत में अपने-अपने मामले का निपटारा कराने की बात कही. इस मौके पर न्यायाधीश बालकृष्ण तिवारी, संतोष कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, सचिव सुबोध मिश्रा के अलावा कई न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे.