पटना : राजधानी पटनामें एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बीएमपी के पास से भाई को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए आये एक 16 साल के लड़के को शुक्रवार को दिन में अगवा कर लिया गया. इसके बाद खुसरुपुर में एक मंदिर में ले जाकरदस साल की लड़की से उसकी शादी कर दी गयी. लड़का दुल्हन को लेकर अपने घरशनिवार को पहुंचा. फिर हंगामा खड़ा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल भदौर का रहने वालासोलह वर्षीय किशोर अपने भाई गौतम को लेकर एयरपोर्ट इलाके में बीएमपी के पास किसी स्कूल में परीक्षा दिलाने आया था. इस दौरान शुक्रवार की दोपहर किशोर को एयरपोर्ट इलाके से अगवा कर लिया गया. किशोर का कहना है कि उसे हथियार दिखाकर पकड़ लिया गया और खुसरुपुर एक मंदिर में ले जाया गया. वहां पर एक मंदिर में उसकीदस वर्षीय लड़की से शादी करा दी गयी.
किशोर के मुताबिक शुक्रवार की पूरी रात लड़के को बंधक बना कर रख गया. अगले दिन शनिवार को लड़का दुल्हन के साथ अपने घर पहुंचा और पूरी घटना बताया. इस पर सभी आग बबूला हो गयेऔर लड़के वाले दुल्हा-दुल्हन को लेकर एयरपोर्ट थाने पहुंचे. पुलिस दोनों पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में अभी केस दर्ज नहीं हो पाया है.