7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन दास निकला बाइक चोर गिरोह का सरगना

देवघर: पंजाब नेशनल बैंक के समीप से बाइक चोरी के संदेह में हिरासत में लिये गये देवीपुर के चंदन दास बाइक चोर गिरोह का सरगना निकला. चंदन देवीपुर के पथलचपटी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर चंदन को बाइक (जेएच 15सी-2722) के साथ गिरफ्तार किया गया था. उक्त जानकारी प्रशिक्षु आइपीएस […]

देवघर: पंजाब नेशनल बैंक के समीप से बाइक चोरी के संदेह में हिरासत में लिये गये देवीपुर के चंदन दास बाइक चोर गिरोह का सरगना निकला. चंदन देवीपुर के पथलचपटी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर चंदन को बाइक (जेएच 15सी-2722) के साथ गिरफ्तार किया गया था.

उक्त जानकारी प्रशिक्षु आइपीएस सुजाता कुमारी ने नगर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि चंदन दास की गिरफ्तारी के बाद उसके अन्य साथियों की तलाश के लिए एसपी द्वारा टीम गठित की गयी थी. टीम में एसडीपीओ दीपक पांडेय, इंस्पेक्टर ए उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एसके महतो सहित कुंडा, सारवां, जसीडीह व देवीपुर के थाना प्रभारी तथा एएसआइ विजय कुमार मंडल शामिल थे. टीम ने सशस्त्र बलों के साथ अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें चंदन के साथ दो अन्य की गिरफ्तारी हुई व चोरी की कुल पांच बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार युवकों में दामोदर कुमार यादव व रंजीत यादव (बाकुलिया, मधुपुर) शामिल हैं.

आइपीएस सुजाता कुमारी ने बताया कि बाइक चोर का सरगना चंदन दास है जो देवीपुर के बदिया गांव निवासी दशरथ दास के साथ मिलकर देवघर शहर से दर्जनों बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है. चोरी की गयी बाइक को देवीपुर के बुची गांव निवासी जयनाथ राउत उर्फ पदु द्वारा बेचने का कार्य किया जाता था. चंदन दास, दामोदर यादव, रंजीत यादव व जयनाथ राउत पूर्व में भी कई कांडों में संलिप्त रहा है. पुलिस को अब जयनाथ व दशरथ की तलाश है.
मिलेगा रिवार्ड
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों को रिवार्ड के लिए अनुशंसा की जायेगी. टीम में एएसआइ विजय कुमार मंडल व टाइगर मोबाइल के सदस्यों के कार्यों की सराहना की गयी. इस मौके पर इंस्पेक्टर ए उपाध्याय व नगर थाना प्रभारी एसके महतो आदि थे.
शहर से उड़ायी गयी दो बरामद बाइक
पत्रकारों को बताया गया कि पुलिस ने इस मामले में पांच बाइक बरामद की है. इसमें दो बाइक स्पलेंडर(जेएच 15सी-2722) व ग्लेमर(जेएच 11जी -1440) की चोरी नगर थाना क्षेत्र में ही 2016 में हुई थी. शेष तीन बाइक मधुपुर थाना में है. पुलिस शेष बाइकों के नंबर की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें