23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर. एसडीओ ने योजनाओं का किया निरीक्षण

पारा शिक्षक व पीडीएस दुकान होंगे निलंबित एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता ने शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरीन टोला के पारा शिक्षक रामसाय सुरीन को बिना आवेदन अनुपस्थित रहने व जोहार महिला समूह द्वारा फरवरी का केरोसिन व अनाज नहीं बांटने पर निलंबित करने का निर्देश […]

पारा शिक्षक व पीडीएस दुकान होंगे निलंबित

एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता ने शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरीन टोला के पारा शिक्षक रामसाय सुरीन को बिना आवेदन अनुपस्थित रहने व जोहार महिला समूह द्वारा फरवरी का केरोसिन व अनाज नहीं बांटने पर निलंबित करने का निर्देश दिया.
मनोहरपुर : एसडीओ ने नंदपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण आहार का रिकॉर्ड देखकर बचे हुए चावल के बारे में पूछा, तो सेविका ने बताया कि उसने चूहे के डर से चावल अपने घर में रख दिया है. जांच में एसडीओ ने पाया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरीन टोला में बच्चों को दोपहर 12 बजे ही मध्याह्न भोजन दे दिया गया था. पूछने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुर्दशन सुरीन ने बताया कि बच्चे भोजन की मांग कर रहे थे,
इसलिये समय से डेढ़ घंटे भोजन कराया जा रहा है. एसडीओ ने मध्याह्न भोजन,उपस्थिति पंजी आदि की रजिस्टर मांगा, तो प्रभारी शिक्षक ने बताया कि सभी रजिस्टर को सहायक पारा शिक्षक रामसाय सुरीन अपने साथ लेकर बिना आवेदन के अनुपस्थित हैं. मौके पर ही एसडीओ ने बीडीओ के माध्यम से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुधेश्वर पासवान को सहायक शिक्षक रामसाय सुरीन को निलंबित करने का आदेश दिया.
सिंचाई कूप निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का नहीं मिला जॉब कार्ड:एसडीओ ने नंदपुर-हाकागुई सड़क मार्ग पर सुरीन टोला के समीप तीन लाख 79 हजार की लागत से निर्माणाधीन सिंचाई कूप का निरीक्षण किया. इस दौरान मेट की अनुपस्थिती में किसी मजदूर का जॉब कार्ड अथवा मास्टर रुल का अवलोकन करने से एसडीओ वंचित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें