19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के विरोध में एक प्लेटफार्म पर आयें व्यवसायी संगठन

मोतिहारी : चैंबर ऑफ कामर्स मोतिहारी के तत्वावधान में शहर के व्यवसायी संगठनों की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष विरेंद्र जालान की अध्यक्षता में हुई. मधुबन छावनी चौक स्थित आवासीय होटल में आयोजित इस बैठक में पिछले दिनों प्रधान पथ में हुए बम विस्फोट व मातूल्या मैचिंंग सेंटर प्रतिष्ठान पर गोलीबारी की घटना से जुड़े पहलुओं […]

मोतिहारी : चैंबर ऑफ कामर्स मोतिहारी के तत्वावधान में शहर के व्यवसायी संगठनों की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष विरेंद्र जालान की अध्यक्षता में हुई. मधुबन छावनी चौक स्थित आवासीय होटल में आयोजित इस बैठक में पिछले दिनों प्रधान पथ में हुए बम विस्फोट व मातूल्या मैचिंंग सेंटर प्रतिष्ठान पर गोलीबारी की घटना से जुड़े पहलुओं पर विचार हुआ.

घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के कार्यों की प्रशंसा की. वहीं, घटना के दौरान अपराधियों का विरोध करने वाले प्रतिष्ठान के मालिक रामाशंकर का अभिनंदन किया गया. रामाशंकर ने कहा कि अगर घटना के समय लोगों का साथ मिला होता तो अपराधी नहीं भाग पाते. सभा को बलुआ व्यवसायी संघ दिवाकर अग्रवाल, सचिव राहुल अग्रवाल, जानपुल व्यवसायी संघ सचिव कृष्णा प्रसाद, हिंदी बाजार व्यवसायी संघ उपाध्यक्ष रामभजन प्रसाद, काॅमर्स के महासचिव रविकृष्ण लोहिया, राजेंद्र जालान, प्रशांत जायसवाल, सुमीत अग्रवाल, संजय ने भी संबोधित किया.
सुरक्षा को ले पुलिस प्रशासन की मांग : बैठक में सर्वसम्मति से सुरक्षा को लेकर कई निर्णय लिये गये. इसमें व्यवसायियों ने नगर पुलिस प्रशासन से चिह्नित छह स्थानों पर बैरियर लगाने एवं उक्त चौक-चौराहों पर बाइक सवार पुलिस बल की तैनाती करने सहित जेल से छूटे अपराधियों के क्रियाकलाप पर नजर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.
सेल्फ डिफेंस की बनायी रणनीति: संगठनों द्वारा व्यसायियों को खुद की सुरक्षा को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गयी. इसमें सक्षम व्यवसायियों से प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने, सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने एवं प्रतिष्ठान में सायरन लगाने का आह्वान किया गया.
व्यवसयी संघ की होगी स्थापना : प्रधान पथ के व्यवसायियों की एकता एवं कार्ययोजना निर्माण को लेकर व्यवसायी संघ की स्थापना की जायेगी. बैठक में इसको लेकर संघ ने सुमीत कुमार को संयोजक व दीपक अग्रवाल को सह संयोजक नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें