हरलाखी/मधुबनी : प्रखंड के उमगांव में एक ज्वेलरी दुकान में लगभग पांच लाख मूल्य के सामान की चोरी गुरुवार की रात कर लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि को उमगांव स्थित सोठगांव निवासी स्व. रामपुकार ठाकुर के पुत्र श्याम सुंदर ठाकुर की सोने चांदी की दुकान श्याम ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने शटर को काट कर दुकान में रखे लॉकर को भी तोड़ दिया. इसमें करीब 5 लाख मूल्य के सामान का चोरी कर लिये जाने की बात सामने आयी है.
शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो इसकी जानकारी दुकानदार को दिया. इसके बाद इस चोरी की सूचना स्थानीय थाना को भी दिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जूट गये. इधर घटना से आक्रोशित लोगाें के साथ व्यवसायियाें ने एनएच 104 सड़क को जाम करते हुये पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगायें. इस दौरान जाम कर रहे व्यवसायियों ने बताया कि इस बीच में उमगांव बाजार में कई चोरी की घटनाएं घट चुकी है. पर पुलिस अब तक इस प्रकार के घटना को रोकने में विफल रही है. इससे लोगाें में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.