सड़क पर उतरे व्यवसायी
Advertisement
नाराजगी. केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ बढ़ा आक्रोश
सड़क पर उतरे व्यवसायी आभूषणों पर लगाये गये उत्पाद कर के िखलाफ स्वर्ण व्यवसािययों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को शहर में जुलूस िनकाल कर व्यवसािययों ने िवरोध जताया. दरभंगा : केंद्र सरकार की ओर से स्वर्णाभूषणांे पर लगाये गये एक फिसदी उत्पाद शुल्क के विरोध मेें विगत नौ दिनों से हड़ताल में […]
आभूषणों पर लगाये गये उत्पाद कर के िखलाफ स्वर्ण व्यवसािययों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को शहर में जुलूस िनकाल कर व्यवसािययों ने िवरोध जताया.
दरभंगा : केंद्र सरकार की ओर से स्वर्णाभूषणांे पर लगाये गये एक फिसदी उत्पाद शुल्क के विरोध मेें विगत नौ दिनों से हड़ताल में शामिल जिले के स्वर्ण व्यवसाइयों ने शुक्रवार को पूरे शहर में जुलूस निकालकर प्रतिरोध किया. स्वर्ण व्यवयायी एवं कारीगर संघ के अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद उपाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद लालू, कन्हैया प्रसाद राजू एवं स्वर्णाभूषण व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व में व्यवसाइयों ने दरभंगा टावर से लहेरियासराय से प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला.
इस मौके पर स्वर्णाभूषण व्यवसाइयों को संबोधित करते हुए
श्री गुप्ता ने कहा कि केेंद्र सरकार की इस उत्पाद शुल्क संंबंधी निर्णय के विरोध में गत दो मार्च से पूरे देश के स्वर्ण व्यवसायी अपनी प्रतिष्ठाने बंद कर हड़ताल में हैं. उन्होंने कहा कि इस टैक्स की आड़ में भ्रष्टाचार का एक और मार्ग खुल जायेगा. दूसरी ओर रामबाबू प्रसाद ने कहा कि उनका विरोध एक फिसदी टैक्स से ज्यादा एक और विभाग को उनके उपर लादने से है. इस कानून का 1960 से 1990 तक का पूर्व अनुभव बहुत ही दुखदायी था. व्यवसाइयों ने प्रमंडलीय आयुक्त को अपनी मांग संबंधी स्मार पत्र सौंपा तथा उनकी पीड़ा से वित्त मंत्री तक पहुंचाने का अनुरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement