19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हुड़दंग करने पर होगी कार्रवाई

सुपौल : होली पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई़ बैठक में होली पर्व को शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनानें के लिए विचार विमर्श किया गया़ डीएम श्री यादव ने पर्व को शांति पूर्वक मनाने का आह्वान किया़ […]

सुपौल : होली पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई़ बैठक में होली पर्व को शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनानें के लिए विचार विमर्श किया गया़ डीएम श्री यादव ने पर्व को शांति पूर्वक मनाने का आह्वान किया़ बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा शहर में शराब पीकर तेज गति से बाईक चलाने व हुड़दंग मचाने वाले लोगों के तरफ प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया़ साथ ही ऐसे असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता जतायी गई़

जिलाधिकारी ने बताया कि होली के अवसर पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी़ वहीं बाहर से आने वाले शराब पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी़ साथ ही शराब पीकर हुल्लड़ बाजी करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी़ मौके पर पुलिस अधीक्षक डा कुमार एकले ने कहा कि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था की जा रही है़ उन्होनें बताया कि मौके पर पुलिस के विशेष गस्त की व्यवस्था की जाएगी़
ताकि चौक-चौराहों व बाजर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम नही दिया जा सके़ बैठक के क्रम में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को स्थानीय गांधी मैदान में प्रशासन व आम नागरिको के द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा़ बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष अंजू देवी, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, सदर एस डी ओ एन जी सिद्दीकी, डीटीओ विनय कुमार ,पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा, मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी,डोमी पासवान,प्रो निखिल कुमार सिंह, अजय कुमार अजनवी, नरेश मिश्र आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें