17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना. हंसडीहा के महादेवगढ़ गांव लौट रही थी बारात

बस पलटी, एक दर्जन घायल जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. कभी रफ्तार के कारण तो कभी शराब पीकर वाहन चलाने की बात सामने आती है. हरला गांव की मोड़ समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया वहीं गंभीर रूप से घायल चार […]

बस पलटी, एक दर्जन घायल

जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. कभी रफ्तार के कारण तो कभी शराब पीकर वाहन चलाने की बात सामने आती है.
हरला गांव की मोड़ समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी
ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया
वहीं गंभीर रूप से घायल चार व्यक्ति को बाहर रेफर कर दिया गया
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत हरिपुर हरला गांव के समीप बाराती से भरी गाड़ी स्टार बस जेएच04सी/3139 पलट गयी. जिसमें एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. बाराती हंसडीहा थाना के महादेवगढ़ से देवघर के पालाजोरी समीप सगरजोरा गांव गयी थी. शादी के बाद हंसडीहा के महादेवगढ़ गांव वापस घर लौट रही थी.
क्रम में हरला गांव के समीप पहुंचते ही बस मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें सीताराम कोड़ा (35 वर्ष ), शंकर कुमार ( 42 वर्ष ), रविल कोड़ा (15 वर्ष), गीतमुनी कुमारी (21 वर्ष), राखी कुमारी (12 वर्ष), रतन मिर्धा (22 वर्ष), विनोद मिर्धा (21 वर्ष), विजन कोड़ा (14 वर्ष), सोमेन कोड़ा (18 वर्ष), अजय कुमार दास (24 वर्ष),
संचारी देवी ( 55 वर्ष) एवं विजिन यादव (29 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में घायल चार को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें