22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा शुरू. सर, मेरे पास कोई चिट नहीं है, सब फेंक दिया

पटना: सर, मेरे पास कोई चिट-पुरजा नहीं है. घर से चिट लेकर आये थे, लेकिन बाहर में जांच होने से पहले ही उसको फेंक दिया. देखिए न सर, बस चप्पल पहन कर परीक्षा देने आया हूं. मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन शुक्रवार को परीक्षार्थी पर पकड़े जाने का डर दिख रहा था. अधिकतर परीक्षा […]

पटना: सर, मेरे पास कोई चिट-पुरजा नहीं है. घर से चिट लेकर आये थे, लेकिन बाहर में जांच होने से पहले ही उसको फेंक दिया. देखिए न सर, बस चप्पल पहन कर परीक्षा देने आया हूं. मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन शुक्रवार को परीक्षार्थी पर पकड़े जाने का डर दिख रहा था. अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर चिट-पुरजा पहले चरण की जांच में ही परीक्षार्थी से ले लिया गया था. वहीं कुछ ऐसे भी परीक्षार्थी थे, जो जांच में पकड़े जाने के डर से खुद ही उसे फेंक रहे थे. इस तरह पूरी कड़ाई के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी. 11 से 18 मार्च तक परीक्षा दोनों पालियों में चलेगी. गौरतलब है कि 15 लाख 73 हजार 199 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में भाग ले रहे हैं.
पहले दिन हुई इंगलिश की परीक्षा : मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1309 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पहले दिन इंगलिश की परीक्षा ली गयी. परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दो पालियों में एक ही विषय की परीक्षा ली जा रही है. लगभग अाधे परीक्षार्थी प्रथम पाली में और उतना ही द्वितीय पाली में शामिल हुए. प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे और द्वितीय पाली अपराह्न 2.00 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गयी.
मॉडल पेपर से 20 फीसदी हुआ फायदा : इंगलिश की परीक्षा में मॉडल पेपर से परीक्षार्थियों को काफी फायदा हुआ. समिति द्वारा जारी माॅडल पेपर से लगभग 20 फीसदी प्रश्न पूछे गये. मिलर स्कूल केंद्र पर मौजूद राहुल ने बताया कि प्रश्न काफी आसान थे. ग्रामर से अधिक अधिक पूछे गये. इससे हमें आंसर करने में आसानी हुई. माॅडल पेपर में पैटर्न की जानकारी दी गयी थी, इसका भी फायदा हुआ. हमने उसी के अनुसार तैयारी की थी.
गणित की परीक्षा आज : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को गणित विषय की परीक्षा ली जायेगी. दोनोें पाली में गणित की परीक्षा है. प्रथम पाली में आठ लाख और द्वितीय पाली में सात लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा अपने समय के अनुसार ही होगी. गणित और सामाजिक विज्ञान को लेकर परीक्षार्थी के बीच कंफ्यूजन था कि किस विषय की परीक्षा 12 मार्च को है. इसको लेकर कंट्राेल रूम में लगातार परीक्षार्थी फोन कर पूछ रहे थे. समिति की अाेर से उन तमाम परीक्षार्थी को बताया गया है कि शनिवार यानी 12 मार्च को दोनों ही पाली में गणित विषय की परीक्षा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें