15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा़: हंगामे के बीच सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा कोयला पंजाब भेजा, अब नाटक कर रहा है विपक्ष

रांची:अडाणी के पावर प्लांट और इचा डैम को लेकर शुक्रवार को सदन में हंगामा हुआ़ अडाणी को लेकर सदन की कार्यवाही तीसरे दिन भी बाधित रही़ विपक्ष के हंगामे से नाराज मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन पर निशाना साधा, कहा : ऊर्जा नीति की तहत झारखंड को 25 प्रतिशत बिजली नहीं देने का आरोप गलत […]

रांची:अडाणी के पावर प्लांट और इचा डैम को लेकर शुक्रवार को सदन में हंगामा हुआ़ अडाणी को लेकर सदन की कार्यवाही तीसरे दिन भी बाधित रही़ विपक्ष के हंगामे से नाराज मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन पर निशाना साधा, कहा : ऊर्जा नीति की तहत झारखंड को 25 प्रतिशत बिजली नहीं देने का आरोप गलत है़ .

सच्चाई नहीं बतायी जा रही है़ ऐसी अनर्गल बातें कर सदन में डोमिनेट नहीं किया जा सकता है़ ऐसा नहीं है कि राज्य की चिंता इनको ही है़ हमें जनादेश मिला है, इनसे ज्यादा राज्य की चिंता हमको है़ उन्होंने कहा : विपक्ष बात-बात पर सदन बाधित कर रहा है़ हर बात पर वोट बैंक की राजनीति हो रही है़ काेयला किसने बेचा़ पैनम को 32 हजार करोड़ का कोयला बेच कर पंजाब भेज दिये, अब नाटक कर रहे है़ं मुख्यमंत्री की बात सुनते ही विपक्ष दोबारा खड़ा हो गया़ सत्ता पक्ष से भी नारेबाजी शुरू हो गयी़ दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे़ स्पीकर के आग्रह के बाद भी कोई बैठने को तैयार नहीं था़ बाद में स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी़ .

कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा : इससे पहले कार्यवाही शुरू होते ही झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कार्यस्थगन के माध्यम से मामला उठाया और कहा :अडाणी ग्रुप के पावर प्लांट से झारखंड को 25 प्रतिशत बिजली नहीं मिलेगी़ एमओयू में 2012 में बनी ऊर्जा नीति का पालन नहीं हुआ़ सरकार अडाणी पर विशेष कृपा कर रही है़ झामुमो विधायकों ने इचा डैम का मामला उठाया, कहा : डैम से 184 गांव तबाह हो जायेंगे़ हजारों लोग बेघर हो जायेंगे़ सरकार इचा डैम के काम को रोके़ नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी के खिलाफ साजिश हो रही है़ चंपई सोरेन का कहना था कि सरकार मिलिट्री उतार कर काम करवा रही है़ विपक्ष के विधायकों ने इन दोनों मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया़,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें