13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, बिहार को उसका हक दें पीएम

पटना : राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा पोर्टिको में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, अच्छी बात है. बिहार आने के बादप्रधानमंत्री बिहार चुनाव में बिहार के साथ किये गये अपने वादे को याद करें और बिहार को विशेष पैकेज और राज्य का […]

पटना : राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा पोर्टिको में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, अच्छी बात है. बिहार आने के बादप्रधानमंत्री बिहार चुनाव में बिहार के साथ किये गये अपने वादे को याद करें और बिहार को विशेष पैकेज और राज्य का दर्जा दें. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला और कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पीएम का कार्यक्रम हो रहा है. इस कार्यक्रम में ना ही पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को बुलाया गया है और ना ही मुझे आमंत्रित किया गया है. तेजस्वी ने पीएम को कहा कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जिस लहजे में पैकेज की घोषणा की थी और बिहार को बीमारू प्रदेश करार दिया था उसी लहजे में पीएम बिहार की जनता से माफी मांगें.

तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र के मामले में राज ठाकरे पर उचित कार्रवाई करने की मांग की. तेजस्वी ने कहा कि अगर सरकार राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वे महाराष्ट्र के सीएम को चूड़ियां भेजेंगे. तेजस्वी ने कहा कि दीघा पुल का निर्माण कार्य लालू यादव ने शुरू करवाया था उन्हें बुलाना चाहिये था. तेजस्वी ने कहा कि पीएम को बिहार का हक देना होगा नहीं तो बिहार की जनता जानती है कैसे हक लेना है. गौरतलब हो कि राज ठाकरे के गैर मराठइयों के ऑटो रिक्शा को जलाने संबंधी बयान को लेकिन बिहार में राजनीति गरमा गयी है और चंहुओर राज ठाकरे के बयान की निंदा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें