9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने ISIS के रासायनिक हथियार स्थलों पर गिराए बम

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन बल ने पकड में आए एक वरिष्ठ उग्रवादी से मिली सूचना के आधार पर इस्लामिक स्टेट के रासायनिक हथियार स्थलों पर पहली बार हवाई हमले किए. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल कहा कि सुलेमान दाउद अल बक्कर उर्फ अबु […]

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन बल ने पकड में आए एक वरिष्ठ उग्रवादी से मिली सूचना के आधार पर इस्लामिक स्टेट के रासायनिक हथियार स्थलों पर पहली बार हवाई हमले किए. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल कहा कि सुलेमान दाउद अल बक्कर उर्फ अबु दाउद से मिली गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई सफल बम हमले किए गए. सुलेमान को चरमपंथियों के लिए काम करने वाला रसायनिक हथियारों का विशेषज्ञ माना जाता है.

कुक ने कहा कि विशेष अमेरिकी फौज ने उसे फरवरी में पकडा था और उसका पकडा जाना सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ लडाई में एक बडे वरदान की तरह है. उन्होंने यह भी कहा कि उसके पकड में आने से तत्काल नतीजे मिले हैं. कल पूछताछ के बाद उसे इराकी हिरासत में भेज दिया गया. कुक ने दाउद को ‘आईएसआईएल के रासायनिक और पारंपरिक हथियारों के प्रमुख निर्माता के तौर पर दिया.’

कुक ने कहा, ‘उसके पकडकर युद्धक्षेत्र से आईएसआईएल के प्रमुख नेता को हटाया गया है और उसने गठबंधन बल को आईएसआईएल की रासायनिक हथियार क्षमताओं के बारे में बहुत सी अहम जानकारी दी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें