Advertisement
शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली
नवीनगर (औरंगाबाद) : प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव में जीविका तथा स्वयं सहातया समूह में शामिल महिलाओं के द्वारा रैली निकाली गयी. सामूहिक विकास समिति के द्वारा आयोजित शराबबंदी से इस कार्यक्रम को बल प्रदान करने के लिए निकाली गयी रैली को मनिंद्र नारायण सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. चंद्रगढ़ ठाकुरबाड़ी से […]
नवीनगर (औरंगाबाद) : प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव में जीविका तथा स्वयं सहातया समूह में शामिल महिलाओं के द्वारा रैली निकाली गयी. सामूहिक विकास समिति के द्वारा आयोजित शराबबंदी से इस कार्यक्रम को बल प्रदान करने के लिए निकाली गयी रैली को मनिंद्र नारायण सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
चंद्रगढ़ ठाकुरबाड़ी से निकली रैली पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मायापुर व सिंहपुर पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक अप्रैल से राज्य में शराबबंदी की घोषणा की गयी है, जो सराहनीय है. इससे गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. अपराध पर भी रोक लगेगा. कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पार्षद हरि राम, अमोद चंद्रवंशी, बसंत चंद्रवंशी व घनश्याम मिश्रा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement