पटना : विधानसभा के दो सदस्यों ने गुरुवार को आर्डर पर आकर दो विषयों पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से नियमन की मांग की.सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही राजद के भाई वीरेंद्र ने आसन का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने बताया कि हर दिन सभा की कार्यवाही आरंभ होने के ठीक पहले विधानसभा के प्रवेश द्वार पर विपक्षी सदस्यों द्वारा रास्ता जाम कर नारेबाजी की जाती है.
इससे सदस्यों को सदन के अंदर जाने में परेशानी होती है. सदस्य आसानी से अंदर प्रवेश कर सके इसके लिए आसन की ओर से कोई नियमन दिया जाये. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार कुमार चौधरी ने विपक्ष के सदस्यों से अनुरोध किया कि वह प्रर्दशन करते समय इस बात का ध्यान रखे कि सदन के अंदर प्रवेश करने में किसी को कोई परेशानी नहीं हो.
दूसरी बार कांग्रेस के रामदेव राय ने आॅर्डर पर आकर सदन को जानकारी दी कि बहुत सारे सदस्यों द्वारा प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें बहुत सारे सवालों के जवाब सदन पटल पर नहीं रखे जाते हैं.
ऐसे में जिन सदस्यों के सवाल जिसे सदन पटल पर रखा जाता है उसे सदस्यों को उपलब्ध कराया जाये. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागों के मंत्रियों से अनुरोध किया कि यह सुनिश्चित करे कि जिनका जवाब सदन में नहीं दिया जाता है उसे सदन पटल पर अवश्य रख दिये जाये और उसे विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रश्नकर्ता सदस्य को उपलब्ध करा दिया जाये.