इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मधेपुरा इकाई की ओर से 13 मार्च को आयोजित सेमिनार में पहंचेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक
Advertisement
हृदय व किडनी की बीमारी से बचाव पर होगा सेमिनार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मधेपुरा इकाई की ओर से 13 मार्च को आयोजित सेमिनार में पहंचेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक मधेपुरा : मधेपुरा में आगामी 13 मार्च को हृदय एवं किडनी रोग को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस सेमिनार में हृदय एवं किडनी संबधी रोगों के […]
मधेपुरा : मधेपुरा में आगामी 13 मार्च को हृदय एवं किडनी रोग को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस सेमिनार में हृदय एवं किडनी संबधी रोगों के विशेषज्ञ इस परिचर्चा में भाग लेंगे. ‘सीएमइ ऑन कार्डियोलॉजी एंड नेफ्रोलॉजी’ विषय पर आयोजित सेमिनार के बारे में आइएमए मधेपुरा के अध्यक्ष डा मिथिलेश कुमार एवं सचिव डा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस सेमिनार के आयोजन से यहां के चिकित्सकों को संबंधित क्षेत्र में नयी जानकारी मिलेगी और वे चिकित्सा जगत में होने वाले नये प्रयोगों से भी परिचित होंगे.
कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित एसबीआइ रोड में प्रधि यादव अस्पताल के पास किया जायेगा. रविवार को शाम चार बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. सेमिनार के समन्वयक डा पीके मधुकर हैं. डा डीके सिंह ने बताया कि सेमिनार में हृदय रोग के बारे में आधुनिक जानकारी दी जायेगी वहीं किडनी से संबंधित बीमारी की चिकित्सा के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा होगी. कार्यक्रम में हृदय रोग विशेषज्ञ डा अरविंद कुमार एवं डा विपिन कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा अभिषेक आनंद और किडनी रोग विशेषज्ञ डा विजय शंकर भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement