मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में एक नया खुलासा हुआ है. आगरा के बाइक सवार डॉ. रमेश नागर को टक्कर मारने वाली होंडा सिटी कार एक महिला चला रही थी. पुलिस ने गाडी के कागजातों के आधार पर उसकी पहचान दिल्ली की महिला डिंपल अरोड़ा के रूप में की है. बाइक से टक्कर के बाद कई अन्य गाडियां पहले से दुर्घटनाग्रस्त होंडा सिटी से टकराई थीं. जिनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के काफिले की भी एक कार शामिल थी.
उल्लेखनीय है कि पांच मार्च को यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 103 के निकट रात नौ बजे के करीब हुए हादसे में एक कार ने बेटे और भतीजे को लेकर आगरा से मथुरा के जाबरा गांव जा रहे आगरा निवासी डॉ. रमेश नागर की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे नागर की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि दोनों बच्चे घायल हो गये थे. जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि उनके पिता की बाइक में टक्कर मारने वाली कार केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल थी। लेकिन उन्होंने न तो उनकी मदद की और न ही उनका हाल जानने की भी जहमत उठाई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने मांट के थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार के हवाले से बताया कि बाइक से टकराने वाली कार दिल्ली के शेख सराय इलाका निवासी डिंपल अरोडा की है और उस दिन वे स्वयं ही कार चला रही थीं। यह मथुरा आते समय टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो गया है. लेकिन वापसी में टोल से पहले ही यह हादसा हो गया. दूसरे, इस संबंध में की गई जांच में भी यह सामने आया है कि मृतक की बाइक से डिंपल अरोड़ा की होंडा सिटी कार (डीएल 3सी बीए 5315) के टकरा जाने के बाद कई अन्य गाडियां भी एक के पीछे एक उससे टकराती चली गयी. कुमार ने एसएसपी को बताया है कि जिन लोगों की गाडियां होंडा सिटी गाडी से टकराई थीं, उनके बयानों के अनुसार केंद्रीय मंत्री की गाडियों का काफिला करीब 10 मिनट पश्चात घटनास्थल पर पहुंचा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच अभी जारी है.