टायर फटने से वैन पलटी, 12 घायल
चाईबासा : चाईबासा-राजनगर मुख्य मार्ग पर लोधा पहाड़ के पास बुधवार की सुबह 8.30 बजे ओवरलोड पिकअप वैन का पिछला टायर फटने से वैन पलट गयी. दुर्घटना में वैन पर सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें सात को अधिक चोट लगने के कारण उन्हें चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं अन्य को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. सभी घायल राजनगर थाना क्षेत्र के बाना गांव के निवासी हैं.
सभी मझगांव के गुड़ा गांव में शिवरात्रि पर आयोजित छऊ नृत्य कार्यक्रम से लौट रहे थे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में देवा महतो (21) व दिनेश महतो(24) की हालत गंभीर है. वहीं झंटू महतो (24) व लालचंद महतो (21) को गहरे जख्म लगे हैं. वहीं मधुसूदन महतो (23), बबलू महतो (20) व अतुल सिंह सरदार (45) को अंदरूनी चोट लगी है.
दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे वैन में
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वैन ओवरलोड थी. वैन में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. गाड़ी का पिछला टायर पेंच वाला था. लोधा पहाड़ के पास ढलान में गाड़ी में अधिक दबाव पड़ने से पिछला टायर फट गया. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.