राजगंज के जमादार की मौत मामले में आये थे विवादों में संतोष रजक
Advertisement
आरोपित को बनाया हरिहरपुर का थानेदार
राजगंज के जमादार की मौत मामले में आये थे विवादों में संतोष रजक बुधवार को संभाला पदभार अगस्त, 2015 में किये गये थे निलंबित जमादार की पत्नी की शिकायत पर दर्ज है मामला हरिहरपुर थानेदार को कुमारधुबी ओपी प्रभारी बनाया गया धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को दो दारोगा को इधर से […]
बुधवार को संभाला पदभार
अगस्त, 2015 में किये गये थे निलंबित
जमादार की पत्नी की शिकायत पर दर्ज है मामला
हरिहरपुर थानेदार को कुमारधुबी ओपी प्रभारी बनाया गया
धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को दो दारोगा को इधर से उधर किया. इनमें फिलीप मिंज को हरिहरपुर थानेदार से हटा कर कुमारधुबी ओपी का प्रभारी बनाया गया है. फिलिप दो वर्ष से हरिहरपुर थानेदार थे. वहीं पुलिस लाइन में पदस्थापन का इंतजार कर रहे दारोगा संतोष कुमार रजक को हरिहरपुर थानेदार बनाया गया है.
संतोष राजगंज के चर्चित जमादार मौत मामले में आरोपित हैं. उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है. घटना के समय संतोष राजगंज थानेदार थे. आरोपों के बाद तत्कालीन एसपी राकेश बंसल ने अगस्त, 2015 में उन्हें सस्पेंड कर दिया था.
दारोगा व उनके भाई पर है आरोप : जमादार की पत्नी की शिकायत पर राजगंज थाना में संतोष रजक व उनके भाई के खिलाफ धारा 304 (ए) भादंवि के तहत मामला दर्ज है.
राजगंज थाना में 26 अगस्त को जमादार उदयशंकर सिंह व तत्कालीन थानेदार संतोष कुमार रजक के बीच विवाद व मारपीट हुई थी. इलाज के दौरान 20 अगस्त को उदयशंकर की मौत हो गयी थी. घटना के बाद राजगंज में काफी हंगामा व रोड जाम हुआ था. दो सितंबर को मौत की एफआइआर दर्ज की गयी थी. जमादार की पत्नी ने कोर्ट में सीपी केस भी किया था. हालांकि इससे पूर्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement