20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे दिन. बाजार फीस से होंगे विकास कार्य, तोपचांची लेक हाउस का होगा जीर्णोद्धार

माडा बनायेगा पार्क-ऑडिटोरियम खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) करकेंद सहित धनबाद एवं बोकारो में कई चिल्ड्रेन पार्क व ऑडिटोरियम बनायेगा. साथ ही तोपचांची लेक हाउस का जीर्णोद्धार सह नवीकरण करेगा. धनबाद : यह निर्णय बुधवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में माडा पर गठित विकास समिति की हुई पहली बैठक में लिया गया. बैठक […]

माडा बनायेगा पार्क-ऑडिटोरियम

खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) करकेंद सहित धनबाद एवं बोकारो में कई चिल्ड्रेन पार्क व ऑडिटोरियम बनायेगा. साथ ही तोपचांची लेक हाउस का जीर्णोद्धार सह नवीकरण करेगा.
धनबाद : यह निर्णय बुधवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में माडा पर गठित विकास समिति की हुई पहली बैठक में लिया गया. बैठक में नगर आयुक्त छवि रंजन, समिति के सचिव सह माडा के एमडी अनिल पांडेय, शैलेंद्र सिंह, फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रमेंद्र कुमार, बोकारो डीसी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक के बाद डीसी ने बताया कि बाजार फीस के मद में माडा को मिले 123 करोड़ रुपये में से 86 करोड़ रुपये विकास योजनाओं पर खर्च करना है. इसके लिए गठित समिति ने आज कई विकास योजनाओं पर चर्चा की. समिति ने करकेंद नेहरू पार्क को विकसित करने का निर्णय लिया. साथ ही कई अन्य स्थानों पर भी पार्क बनाने पर चर्चा हुई. इसके लिए माडा जगह चयनित कर समिति की अगली बैठक में प्रस्ताव रखेगा. साथ ही धनबाद शहर में एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाने पर भी सहमति बनी. इसमें डेढ़ से दो सौ लोगों के बैठने की क्षमता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें