7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट सेवा के लिए छह महिलाएं सम्मानित

चक्रधरपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छह महिलाओं को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. इनमें से एक जमशेदपुर एक चाईबासा और चार चक्रधरपुर की हैं. सम्मान समारोह का आयोजन सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल की ओर से किया गया था. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अबु बकर सिद्दीक पी थे. […]

चक्रधरपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छह महिलाओं को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. इनमें से एक जमशेदपुर एक चाईबासा और चार चक्रधरपुर की हैं. सम्मान समारोह का आयोजन सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल की ओर से किया गया था. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अबु बकर सिद्दीक पी थे.

सम्मानित अतिथि प्रशिक्षु आइएएस श्रीमती नैंसी सहाय तथा विशिष्ट अतिथियों में अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खलखो व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर थी. समारोह के दौरान स्कूल के शिक्षकों व बच्चों के द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. अभिभावकों के बीच कई खेलकूद के स्पर्धाएं आयोजित किये गये.

जो महिलाएं सम्मानित हुईं: अलग-अलग क्षेत्र से साहसी पांच महिलाओं व एक महिला समूह का चयन कर सम्मान दिया गया. जिन्हें सम्मान दिया गया, उनमें चाईबासा की समाज सेविका बसंती गोप थी. बसंती गोप 1999 से चाईबासा में समाज सेवा कर रही हैं. सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून को भी सम्मान मिला. नरगिस खातून मुस्लिम महिला होने के बावजूद महिला उत्थन के लिए पिछले 20 वर्षों से काम कर रही है. रोटी बैंक चलाने वाली महिलाओं का समूह को इसलिए सम्मानित किया गया कि इस समूह की सैकड़ों महिलाएं प्रत्येक रविवार को अपने घरों में भोजन तैयार कर गरीबों को खिलाती हैं.
बलात्कारियों के विरुद्ध आवाज उठाने वाली जमशेदपुर की तुरी सिरका को उसके संघर्ष के लिए सम्मान दिया गया.
एक गरीब महिला डोलती देवी जो सब्जी बेच कर अपने बेटे राकेश पासवान को राष्ट्रीय स्तर का वेटलिफ्टर बनाने में सफल रही थी.
एसडीएम ने समारोह स्थल पर ही डोलती देवी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा किये. इसके साथ ही अकेली महिला रहते हुए भी कड़े संघर्ष का जीवन यापन करने वाली कोलचोकड़ा पंचायत की मुखिया तबीता कुजूर को सम्मान दिया गया. उपायुक्त के हाथों सबों को सम्मान दिया गया. 8 मार्च को उपायुक्त अबू बकर सिद्दीक पी का जन्मदिन था. समारोह के दौरान केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया गया. उपिस्थत लोगों ने खड़े होकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी. उपायुक्त ने इस दिन को अपनी मां के लिए समर्पित किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा
कार्यक्रम की शुरूआत दीप जला कर किया गया. विशाखा भगेरिया ने महिलाओं को संघर्षशील बनने के लिए अपने संबोधन में ललकारी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एंजल सेजल फरनांडो, शिक्षका रितुपर्णा मजुमदार, बेबी डॉल, शिक्षक राकेश चौरसिया आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें