13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव : भाजपा ने असम और बंगाल के लिए उम्‍मीदवारों की सूची जारी की

नयी दिल्‍ली : पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी पाटियों की ओर से उम्‍मीदवारों का एलान किया जा रहा है. इस क्रम आज भाजपा ने भी असम और पश्चिम बंगाल में अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी. भाजपा मुख्‍यालय में हुई सेंट्रल इलेक्‍शन कमेटी […]

नयी दिल्‍ली : पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी पाटियों की ओर से उम्‍मीदवारों का एलान किया जा रहा है. इस क्रम आज भाजपा ने भी असम और पश्चिम बंगाल में अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी. भाजपा मुख्‍यालय में हुई सेंट्रल इलेक्‍शन कमेटी की बैठक के बाद भाजपा नेता जेपी नड्डा ने उम्‍मीदवारों की सूची सार्वजनिक की.

नड्डा ने प्रेस कान्‍फ्रेंस में बताया कि इस बार भाजपा असम में 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आज 88 सीटों पर उम्‍मीदवारों को लेकर बैठक में चर्चा की गयी. जिसमें भाजपा की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार सर्बानंद सोनोवाल माजुली सीट से चुनाव लड़ेंगे.

वहीं मौजूदा मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई के खिलाफ कामख्या प्रसाद तिताबार सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के अतुल बोरा दीसपुर, मनोज बरुआ भवानीपुर, तपन गोगोई सोनारी और दिलीप पॉल सिलचर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बंगाल में भाजपा ने 52 सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें