लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नवनिर्वाचित 35 सदस्यों को आज सभापति ओमप्रकाश शर्मा ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी. सदन की कार्यवाही की शुरआत में परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से चुनकर आये 35 नये सदस्यों परवेज अली, घनश्याम सिंह लोधी, बनवारी सिंह यादव, अमित यादव, मिसबाहुद्दीन, शशांक यादव, आनन्द भदौरिया, सुनील कुमार, दिनेश प्रताप सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार यादव, मुहम्मद इमलाक खां, महफूजउर्रहमान, हीरालाल यादव, संतोष यादव, सी. पी. चन्द, रामअवध यादव, राकेश कुमार यादव, रविशंकर सिंह, विशाल सिंह ‘चंचल’, बृजेश कुमार सिंह, रामलली, वासुदेव यादव, रमेश, रमा निरंजन, दिलीप सिंह, पुष्पराज जैन, दिलीप यादव, अरविन्द यादव, उदयवीर सिंह, जसवन्त सिंह, नरेन्द्र सिंह भाटी, राकेश यादव तथा महमूद अली को सभापति ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी.
इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वह भी इसी सदन के सदस्य हैं. यादव ने कहा कि जब उन्होंने इस सदन की सदस्यता की शपथ ली थी तब विपक्ष की संख्या ज्यादा थी। यह लोकतंत्र का चक्र है कि आज सत्तापक्ष के सदस्यों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा संख्या में युवा सदस्य चुनकर आये हैं. कहना गलत ना होगा कि यह देश का सबसे युवा सदन है. इस सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा है. उम्मीद है कि वरिष्ठ सदस्य नये सदस्यों को सदन की प्रक्रिया में सहयोग देंगे और सही रास्ता दिखाएंगे.
सदन में बसपा और विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी को उनका और उनके दल का सहयोग मिलेगा. सभापति ओमप्रकाश शर्मा ने भी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और उनका स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि सभी सदस्य सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सदन के कार्यों के निष्पादन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन उसी तरह करेंगे जिस तरह वे अपने क्षेत्र में काम करते हैं. अन्य सभी दलों के नेताओं ने भी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया.