18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम की टिप्पणियां : राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से मांगा आडियो-वीडियो सीडी

लखनऊ : वरिष्ठ मंत्री आजम खां की टिप्पणियों को लेकर मीडिया खबरों पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को पत्र लिखकर सदन की कार्यवाही की आडियो-वीडियो सीडी तथा असंपादितप्रिंट कापियां उपलब्ध कराने को कहा. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि […]

लखनऊ : वरिष्ठ मंत्री आजम खां की टिप्पणियों को लेकर मीडिया खबरों पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को पत्र लिखकर सदन की कार्यवाही की आडियो-वीडियो सीडी तथा असंपादितप्रिंट कापियां उपलब्ध कराने को कहा. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपेक्षा की है कि आठ मार्च को विधानसभा में बोलते हुए संसदीय कार्य एवं शहरी समग्र विकास मंत्री आजम खां और विधानसभा अध्यक्ष सहित कुछ सदस्यों द्वारा राज्यपाल से संबंधित जो टिप्पणियां की गयी हैं, उसकी असंपादित प्रिंट कापियां एवं आडियो-वीडियो सीडी उन्हें यथाशीघ्र मुहैया करायी जाये.

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि उनके द्वारा विचाराधीन दो विधेयकों क्रमश: उत्तर प्रदेश नगर निगम :संशोधन: विधेयक, 2015 तथा उत्तर प्रदेश नगर पालिका विधि :संशोधन: विधेयक 2015 पर आठ मार्च को विधानसभा में बोलते हुए आजम खां तथा विधानसभा अध्यक्ष सहित कतिपय सदस्यों द्वारा भी अपने अपने मत व्यक्त किये गये हैं. उनका वह :नाईक: अवलोकन व श्रवण करना चाहते हैं. खां का राज्यपाल के साथ कुछ महीनों से वाकयुद्ध चल रहा है. खां आरोप लगाते हैं कि नाईक कारसेवक हैं और वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इशारे पर उत्तर प्रदेश का माहौल सांप्रदायिक रुप से खराब कर रहे हैं.

राज्यपाल को पिछले महीने भेजे चार पृष्ठ के पत्र में खां ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल उनके प्रति नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं. खां ने आरोप लगाया कि नाईक के बयानों की वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं और वह यह मुद्दा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष उठाएंगे. खां ने कल राज्यपाल पर आरोप लगाया था कि वह कई विधेयकों को रोक रहे हैं. खां ने आरोप लगाया कि इससे लगता है कि नाईक किसी पार्टी विशेष के प्रभाव में कार्य कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें