भागलपुर : बरारी पुल घाट में सोमवार को गंगा स्नान के दौरान डूबे मारवाड़ी कॉलेज के छात्र गुलशन का पता नहीं चल पाया है. अभी तक गुलशन को गंगा नदी में खोजा जा रहा है. हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने सुबह 11 बजे से लेकर शाम तक गुलशन की नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. खोजबीन के वक्त बरारी थाने की जेएसआइ रीता कुमारी भी एसडीआरएफ से साथ वोट पर मौजूद थी.
गुलशन अपने दो दोस्तों बांका निवासी प्रशांत उर्फ गाेलू और बेगुसराय निवासी सोनू के साथ महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने आया था. स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूबने लगे. प्रशांत व सोनू को तो आस पास स्नान कर रहे लोगों ने बचा लिया, लेकिन गुलशन डूब गया. गुलशन लखीसराय घोसेट पीरबाजार का रहने वाला था. वह सराय उर्दू बाजार में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था. उसके डेरा के सामने ही उनके दोस्त प्रशांत व सोनू लॉज में रह कर पढ़ाई करते हैं.
एसडीआरएफ को चकमा देकर सोनू भागा. गुलशन के परिजनों ने दोस्त सोनू को डूबने वाले घटनास्थल बताने के लिए फोन कर पुल घाट बुलाया. एसडीआरएफ वाले ने उसे वोट पर बैठा कर कुछ दूर घुमाया तो वह कहने लगा कि मुझे डर लग रहा है. हमको उतार दीजिए. एसडीआरएफ वाले ने उसे पुल घाट से पूरब कुछ दूरी पर नदी किनारे उतार दिया, उतरते ही वह भाग गया. यह देखते ही परिजन दौड़े लेकिन सोनू को पकड़ नहीं सके.
सोनू के भागने पर उसके साथ आये दीपक को बनाया बंधक. सोनू के भागने के बाद गुलशन की मां ने साेनू के साथ आये युवक दीपक को पकड़ लिया और उसका हाथ गमछे से बांध कर बंधक बना लिया. वह कहने लगी बताओ सोनू क्यों भागा. मेरा बेटा डूबा नहीं है. तुम लोगों ने उसे डुबा दिया है. सच सच बताओ नहीं तो पानी लेकर कूद जाऊंगी और तुमको लेकर डूब मरूंगी. दीपक बखरी बेगूसराय का रहनेवाला है. उसने बताया की घटना के बाद सोनू बेगूसराय अपने घर चला गया था. यहां से फोन करने पर साेनू उसे साथ लेकर आया है. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि सोनू आखिर भागा क्यों.
रात भर दोस्तों के पास सोया था गुलशन. गुलशन की बहन चंदा देवी ने बताया कि रविवार की रात उनके डेरा के सामने रहने वाले दोस्त प्रशांत व सोनू ने कहा कि आज उन लोगों को डर लग रहा है. इसलिए गुलशन उनके पास ही सोयेगा. इसके बाद गुलशन रात भर दोस्त के पास ही सोया. सुबह उठा तो बोला कि आज शिवरात्रि है, इसलिए दातुन से मुंह धायेगा. वह दातुन लेने जा रहा है. दातुन लेने को कह निकला था, लेकिन गंगा में डूबने की सूचना मिली.
पेट्रोल नहीं मिलने के कारण एसडीआरएफ का रुका ऑपरेशन. प्रशासन के सूचना पर एसडीआरएफ टीम लगभग 10:30 बजे पुल घाट पहुंच गयी थी. लेकिन वोट में पेट्रोल नहीं होने के कारण एक घंटे तक ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका. इससे मौके पर मौजूद लोगों ने नराजगी जतायी. कहा आप लोगों के पास भी जब ऐसी समस्या है तो समय पर किसी की जान बचाने वाला भगवान ही मालिक है. एक घंटे बाद प्रशासन से पेट्रोल मुहैया कराने के बाद खोजने का ऑपरेशन शुरू हुआ.
सोनू ने छिपा लिया था गुलशन का मोबाइल. गुलशन के पिता ने बताया कि घटना के बाद लॉज के लड़के ने डूबने की सूचना हमारे डेरा पर दिया. घाट पर आये तो प्रशांत व सोनू ने कहा कि गुलशन का मोबाइल किसी ने चुरा लिया है. सख्ती से पूछे तो सोनू ने अपने पैंट के जेब से मोबाइल निकाल कर दिया.
मेरा सपना चूर चूर हो गया. रिटायर्ड एसआइ पिता धरनीधर सिंह बेटे को खोज निकलवाने के लिए सुबह सुबह ही पुल घाट पहुंच गये थे. वे सीढ़ी पर बैठ एक टक गंगा के धार को निहार रहे थे. वे अपने इकलौते पुत्र गुलशन के इस तरह डूब जाने से काफी मर्माहत थे. रोते हुए श्री सिंह ने बताया कि हमलोग सराय उर्दू बाजार में डेरा लेकर रहते हैं. गुलशन ने चार दिन पहले इंटर का फाइनल परीक्षा दी थी. वह अपनी दो बहनें चंदा व गुंजा से छोटा और सबका प्यारा था. पढ़ने लिखने में तेज होने के कारण गुलशन को इंजीनियर बनाना चाहते थे. इसके पहले गुलशन कभी गंगा स्नान करने नहीं आया था. क्या हुआ जो यहां स्नान करने आ गया. मेरा इकलौता बेटा था. मेरा सब सपना चूर चूर हो गया. यही हालत मां हीरा देवी की थी. वह बदहवास कभी एसडीआरएफ वाले के पास जाती थी, तो कभी दोस्तों पर ही शक कर बैठती थी. वह बोलती थी कि मेरा बेटा डूबा नहीं है. दोनों दोस्त ने ही डूबा दिया है या अपहरण कर लिया है.
बयान बदलने से हो रहा है शक. पिता ने बताया कि दोस्त कभी कहते हैं कि तीन युवक स्नान करने आये थे, तो कभी कहता है कि चार दोस्त आये थे. सोनू ने पहले कहा मोबाइल चोरी हो गयी. जब कड़ाई से मांगे तो जेब से निकाल कर दिया. यहीं कारण है कि अब उनका शक दोस्तों पर ही जा रहा है.