19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : कांटी स्थित पानापुर ओपी व मोतीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लोडेड पिस्तौल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस छापेमारी के दौरान मौके से अन्य कई अपराधी फरार हो गये. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के […]

मुजफ्फरपुर : कांटी स्थित पानापुर ओपी व मोतीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लोडेड पिस्तौल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस छापेमारी के दौरान मौके से अन्य कई अपराधी फरार हो गये. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
सड़क लूट की योजना बनाने के दौरान धराये
पानापुर ओपी पुलिस को सोमवार की शाम देवरिया रोड के पानापुर लीची गाछी स्थित एक मरई में आधे दर्जन अपराधियों के जुट कर शराब पीने और अपराध की योजना बनाने की सूचना मिली. इस सूचना के बाद रात के करीब 8 बजे पानापुर ओपी प्रभारी नसीम अहमद व मोतीपुर के अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ वहां घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने वहां से दो लोगों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों के कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से एक अपाचे गाड़ी भी बरामद किया. बरामद बाइक भी चाेरी की ही बतायी जाती है. पूछे जाने पर दोनों ने अपना नाम क्रमश: चंदन कुमार (नरुल्लाहपुर बंगरा),रघु उर्फ राधवेन्द्र (पानापुर करियात)बताया. पूछताछ में दोनाें ने वहां अपने साथियों के साथ अपराध की योजना बनाने की बात स्वीकारी और मौके से अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया.
मौके से भागे अपराधियों के लिए छापेमारी जारी
पुलिस छापेमारी के दौरान वहां से तीन-चार अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये थे. गिरफ्तार रघु व चंदन ने पुलिस पूछताछ में उनके नाम अंजीत,दीपक व राहुल बताया है. पुलिस मौके से भागे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कांटी,मोतीपुर व पानापुर ओपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
लूट की इन घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता
गिरफ्तार रघु व चंदन ने अपने साथियों के साथ किये गये सभी लूट कांडों का खुलासा पुलिस पूछताछ में कर दिया है. इन घटनाओं में शामिल अपने साथियों के भी नाम पुलिस के समक्ष खोल दिया है.
गिरोह के रघुनंदन उर्फ रघु,अंजीत व दीपक कुमार ने विगत 10 जनवरी को कांटी थाना क्षेत्र के बलहां मोड़ के पास बांसबारी के समीप पिस्तौल की नोक पर एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सारण जिला के छपड़ा निवासी चंदन सिंह से 76 हजार रुपये लूट लिये थे. इसमें लाइनर की भूमिका भी अंजीत ने ही निभाई थी.
मोतीपुर में बंधन बैंक के कर्मचारी से भी हुई लूट में अंजीत ने ही लाइनर की भूमिका निभाई थी. अंजीत के लाइन देने पर ही इस 2 मार्च को रघु,अंजीत व चंदन मोतीपुर के पंचरुखी पहुंच गया. वहां अपनी पल्सर बाइक खड़ा कर रुपये वसूल कर वापस आते बंधन बैंक के कर्मचारी का इंतजार करने लगा. कुछ ही देर बाद जैसे ही बंधन बैंक का कर्मचारी श्रवण कुमार अपनी साइकिल से वहां पहुंचा. तीनों उसके रुपये से भरे बैग को छीन लिया. श्रवण कुमार से 22 हजार,400 रुपये की लूट हुई थी.
इस घटना के दो दिन ही बाद अंजीत, चंदन व रघु ने अपने पल्सर बाइक से देवरिया स्थित केनरा बैंक के मैनेजर मनोरंजन कुमार को घेर लिया था. उनकी बाइक छीनने का प्रयास किया. लेकिन वे इन अपराधियों को चकमा देकर वहां से फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें