नयी दिल्ली : सरकारी नौकरी करने वालों के आॅफिस के कपड़ों में आने वाले दिनों में एक बड़ा बदलाव आ सकता है. अगर सरकार ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोगकेप्रस्ताव पर पॉजिटिव रुख दिखाया तो हर शुक्रवार को सरकारी नौकरीपेशा लोगों को खादी के कपड़े पहन कर आॅफिस जाना होगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने आयोग ने अपील कि है कि हथकरघा से तैयार होने वाले कपड़ाें को पहनकर कार्यालय जाना सप्ताह में कम से कम एक दिन अनिवार्य किया जाये.
आयोग का तर्क है कि इससे खादी उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा और देश के छोटे बुनकरों को आर्थिक लाभ हासिल होगा.
खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष वीके सक्सेना ने अंगरेजी अखबार टाइम्स आॅफ इंडिया से इस संबंध में कहा है कि हमने इस संबंध में सरकार से चर्चा की है और इस संबंध में एक अपील करेंगे.
सरकारी सूत्रों का कहना है कि ऐसे प्रयोग स्वैच्छिक होना चाहिए, पर ऐसे आइडिया से खादी उत्पादों की बिक्री अवश्य ही बढ़ेगी. अगर हर कोई एक खादी उत्पाद खरीदेगा तो आश्चर्यजनक रूप से इसकी बिक्री में काफी इजाफा आ जायेगा. वर्तमान में केंद्र सरकार के 35 लाख कर्मचारी हैं, इनमें रेलवे व रक्षा कर्मचारी शामिल नहीं हैं.