नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को बुधवार को राज्यसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसके लिए पार्टी ने व्हिप जारी किया है. आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में रखेंगे. कांग्रेस ने मंगलवार देर रात ये व्हिप जारी किया है.
#TopStory Prime Minister Narendra Modi will respond to the Motion of Thanks to the President for his address in Rajya Sabha today
— ANI (@ANI) March 9, 2016
गौरतलब है कि संसद में कई महत्वपूर्ण विधेयकों के लटके होने के बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को विपक्षी दलों को बाधाकारी राजनीति छोडने एवं सहयोग करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने जेएनयू, असहिष्णुता, मुद्रास्फीति और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी के हमले पर पलटवार किया. जेटली ने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही.
जेएनयू विवाद पर हुए विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि सरकार की किसी ‘‘छात्र विशेष” के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी. उनका संकेत छात्र नेता कन्हैया कुमार की ओर था. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि लोगों को अभिव्यक्ति का अधिकार तो है लेकिन देश की एकता को तोडने के लिए इस अधिकार के उपयोग की इजाजत नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि कांगे्रस जैसी मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियां इन लोगों के विरोध में अग्रिम पंक्ति में रहें। कृपया ऐसा कुछ मत करिये जिससे कि इस तरह के लोगों को गरिमा मिले.