छपरा (सारण) : तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपार सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एफसीअई गोदाम के पास स्थित काली मंदिर के समीप हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये. सरदार साउंड के संचालक अमनदीप को मारपीट कर घायल कर दिया गया.
इस घटना में आदित्य कुमार गुप्ता तथा बुधन कुमार भी घायल है. डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गांव में आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में चंदेश्वर सिंह, रामजीत सिंह, ढेला कुंवर तथा दूसरे पक्ष के रत्नेश सिंह, जयप्रकाश सिंह जख्मी हो गये. भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में शीलादेवी नामक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सभी घायलों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकियां संबंधित थानों में दर्ज की गयी हैं.