Advertisement
सारण के ट्रकचालक की रायपुर में मौत
परसा : प्रखंड के गंगोइ गांव में उस समय कोहराम मच गया जब एक गांव के 22 वर्षीय ट्रकचालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और गांवों में कोहराम मच गया. मृत युवक वीरेंद्र राय का पुत्र ट्रकचालक अनिल राय बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रकचालक अनिल ट्रक लेकर जा रहा था. […]
परसा : प्रखंड के गंगोइ गांव में उस समय कोहराम मच गया जब एक गांव के 22 वर्षीय ट्रकचालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और गांवों में कोहराम मच गया. मृत युवक वीरेंद्र राय का पुत्र ट्रकचालक अनिल राय बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रकचालक अनिल ट्रक लेकर जा रहा था. रास्ते में अनियंत्रित होने से दो ट्रको की आमने-सामने की टक्कर में रायपुर में मौत हो गयी.
इसकी सूचना भेल्दी थाने को दी गयी. थाना द्वारा परिजन को मौत की सूचना दी गयी. मृतक तीन भाइयों में मंझिला था. बड़े भाई सुनील राय घर पर खेती करता है छोटा भाई पढ़ाई करता है़ सभी परिवार का बोझ अनिल के कंधों पर था. मृत्यु की खबर मिलते ही पत्नी पुतुल देवी माता शारदा देवी पिता भाई का बुरा रो-रो कर बुरा है.
दो साल पहले हुई थी शादी : दो साल पूर्व युवक का शादी हुई थी, लेकिन अब तक कोई बच्चा नहीं है. युवक एक माह पूर्व अपने दादा के श्राद्धकर्म में शामिल होकर प्रदेश लौटा था. युवक की मौत के बाद वृद्ध माता-पिता के कंधों पर जिम्मेवारी आ गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया पुत्र गोरख राय पूर्व समिति साहेब राय मुकेश राय आदि घर पहुंचे और सांत्वना दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement