10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुबंध विवाद बीती बात, सैमी की नजरें टी20 विश्व कप खिताब पर

कोलकाता : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ अनुबंध विवाद के बीच ऐन मौके पर मजबूत टीम उतारने में कामयाब रहे कप्तान डेरेन सैमी ने आज कहा कि उनका लक्ष्य टी20 विश्व कप जीतकर कैरेबियाई प्रशंसकों में विश्वास बहाल करना है. सैमी ने कहा ,‘‘ फिलहाल हमारा पूरा फोकस टी20 विश्व कप पर है. यह सिर्फ […]

कोलकाता : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ अनुबंध विवाद के बीच ऐन मौके पर मजबूत टीम उतारने में कामयाब रहे कप्तान डेरेन सैमी ने आज कहा कि उनका लक्ष्य टी20 विश्व कप जीतकर कैरेबियाई प्रशंसकों में विश्वास बहाल करना है. सैमी ने कहा ,‘‘ फिलहाल हमारा पूरा फोकस टी20 विश्व कप पर है. यह सिर्फ क्रिकेट है. आखिर में हम पेशेवर हैं लेकिन यह टूर्नामेंट हमारे लिये काफी मायने रखता है.

अगला टी20 विश्व कप 2020 में हैं और टीम के कुछ खिलाड़ी उसका हिस्सा नहीं होंगे लिहाजा यह काफी महत्वपूर्ण है.” उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी का फोकस जीतने पर है. जीत हमारे और वेस्टइंडीज के प्रशंसकों के लिये काफी अहम है खासकर हमारे क्रिकेट के मौजूदा हालात में. बात सिर्फ पुरुष टीम की नहीं बल्कि महिला टीम की भी है.” उन्होंने कहा ,‘‘ एक बार क्रिकेट के मैदान पर उतरने के बाद करार या अन्य बातों की चिंता नहीं करनी चाहिये. यह देश को गौरवान्वित करने की बात है.”
फिलहाल टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज टीम अनुबंध विवाद के कारण टूर्नामेंट से ठीक पहले संकट में पड गई थी और दोयम दर्जे की टीम उतारने की आशंका जताई जा रही थी. आखिर में 13 में से 12 खिलाड़ी बोर्ड की वित्तीय शर्तें मानने पर राजी हो गए. सैमी ने कहा ,‘‘ हर कोई चाहता है कि सब कुछ आसानी से हो जाये लेकिन हमारे मामले में ऐसा नहीं होता. हम वही करेंगे जो मैदान पर कर सकते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन ड्रेसिंग रुम में मुझे गेल, रसेल, सैमुअल्स, बद्री जैसे अनुभवी खिलाड़ी नजर आते हैं.”
सैमी ने कहा ,‘‘ इस प्रारुप में टीम आत्मविश्वास से भरी है. जब ड्रेसिंग रुम में मुझे इतने बेहतरीन खिलाड़ी दिखते हैं तो बतौर कप्तान मेरा काम आसान हो जाता है. हमारे खिलाडी दुनिया भर में टी20 क्रिकेट खेलते हैं लिहाजा इस प्रारुप में ढलना मुश्किल नहीं है.” वेस्टइंडीज ने हाल ही में बांग्लादेश में अंडर 19 विश्व कप जीता. सैमी ने कहा कि वे अपने जूनियर खिलाडियों की सफलता को दोहराना चाहेंगे क्योंकि क्रिकेट देश को एकजुट कर सकता है. उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट पूरे कैरेबिया को एकजुट कर सकता है जब टीम अच्छा प्रदर्शन करे. जब आपकी टीम कोई बडा टूर्नामेंट जीतती है तो पूरा देश जश्न मनाता है.
अंडर 19 टीम की जीत हमारे लिये प्रेरणास्रोत रही. हम उस सफलता को सीनियर स्तर पर दोहराना चाहेंगे.” वेस्टइंडीज को हरफनमौला कीरोन पोलार्ड और स्पिनर सुनील नारायण की कमी खलेगी जो टीम में नहीं हैं. सैमी ने कहा ,‘‘ पोलार्ड और नारायण की जगह लेना कठिन है क्योंकि वे 2012 में टीम के अहम सदस्य थे जब हमने टी20 विश्व कप जीता था. लेकिन हमारे पास कार्लोस ब्रेथवेट हैं जो रोमांचक हरफनमौला है. नारायण की जगह नर्स को शामिल किया गया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें