13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम : कड़ाई से लागू होगा ड्रेस कोड

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में एक अप्रैल से ड्रेस कोड कड़ाई से लागू किया जायेगा. अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को ड्रेस में आने व नेम प्लेट लगाने का आदेश अधीक्षक ने जारी किया है. चेतावनी दी गयी है अगर ऐसा नहीं किया तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जायेगा और ऐसे लोगों पर कार्रवाई […]

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में एक अप्रैल से ड्रेस कोड कड़ाई से लागू किया जायेगा. अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को ड्रेस में आने व नेम प्लेट लगाने का आदेश अधीक्षक ने जारी किया है. चेतावनी दी गयी है अगर ऐसा नहीं किया तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जायेगा और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. अधीक्षक ने यह नोटिस उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिले आदेश के बाद जारी किया है.

बीते दिनों उपायुक्त ने एमजीएम का निरीक्षण किया था. इसमें कई खामियां उपायुक्त ने स्वयं पकड़ी. कुछ डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. जो डॉक्टर थे वे भी ड्रेस में नहीं थे. ओपीडी में किस डॉक्टर की डयूटी है यह दर्ज नहीं था. उपायुक्त ने गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए शोकॉज कर 10 मार्च तक जवाब मांगने का आदेश अस्पताल अधीक्षक को दिया है. ओपीडी में चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर बनाकर निश्चित रूप से लगाने को भी कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें