पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पहले स्पष्टीकरण पूछेंगे. स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. विभाग के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि प्राइवेट स्कूल कैंपस में किताब-कॉपी सहित अन्य सामान की बिक्री किसी भी सूरत में नहीं की जा सकती है. बावजूद नये शैक्षणिक सत्र के पहले हर वर्ष प्राइवेट स्कूल कैंपस में प्रबंधन किताब-कॉपी सहित यूनिफॉर्म, शू, टाइ-बेल्ट आदि का कारोबार करते हैं.
सामग्रियों की कीमत बाजार मूल्य से अधिक वसूल की जाती है. पैरेंट्स एवं गार्जियन द्वारा विरोध किये जाने पर छात्रों के विरूद्ध कार्रवाई की धमकी दी जाती है.