17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम: झारखंड में निम्न दबाव का असर, तेज हवा, बारिश भी, आंधी-पानी से कई जगह गिरे पेड़, बिजली बाधित

रांची : झारखंड के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाने से सोमवार की रात राजधानी सहित आसपास के जिलों में तेज हवाएं चली़ राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई़ कांटाटोली, करमटोली, मछलीघर के पास, पिस्कामोड़ मंदिर के पास और अन्य कई जगहों पर तेज हवा से पेड़ गिर गये़ पिस्कामोड़ में […]

रांची : झारखंड के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाने से सोमवार की रात राजधानी सहित आसपास के जिलों में तेज हवाएं चली़ राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई़ कांटाटोली, करमटोली, मछलीघर के पास, पिस्कामोड़ मंदिर के पास और अन्य कई जगहों पर तेज हवा से पेड़ गिर गये़ पिस्कामोड़ में पेड़ गिरने से एक महिला घायल हो गयी़.

उन्हें स्थानीय अस्पताल मेें भरती कराया गया है़ पेड़ गिरने से कांटाटोली, करमटोली व मछली घर के पास कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गयी थी. आंधी-तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गये. इससे शहर के बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप सूखा पेड़ गिर गया. जिस समय पेड़ गिरा, उससे कुछ देर पहले ही शिव बारात वहां पहुंची थी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. कई लोगों को चोटें भी आयी. एटीआइ के पास कार पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है.


राजभवन के सामने स्थित मछली घर के पास एक स्कॉरपियो पर पेड़ गिर गया. आंधी को देखते हुए ग्रिडों से बिजली की आपूर्ति रोक दी गयी. इससे राजभवन, मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य वीआइपी इलाकों सहित पूरी राजधानी की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. देर रात पेट्रोलिंग कर स्थिति का जायजा लिया गया. खबर लिखे जाने तक पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बंद थी.
सोमवार को रात में हुई बारिश के दौरान हवा की गति सामान्य से काफी तेज थी. बारिश होने से तापमान गिर गया़ मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड के ऊपर निम्न दबाव का असर दिख रहा था़ इस कारण बीच-बीच में आकाश में बादल दिख रहे थे. सोमवार की शाम तक राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी़ रात नौ बजे के बाद तेज बारिश हुई़ मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार व बुधवार को भी बारिश हो सकती है. गुरुवार को आकाश साफ होने की उम्मीद है़ दिन का तापमान गिर सकता है़ मौमस विज्ञान विभाग के एयरपोर्ट स्थित केंद्र के निदेशक बीके मंडल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में समुद्रतल से कुछ ऊपर निम्न दबाव बन गया है, इसी का असर झारखंड व आसपास के राज्यों में है़.
हवाई नगर रोड में आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिरे
हवाई नगर रोड में आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिर गये. इससे बिरसा नगर फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. एयरपोर्ट रोड में भी पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बंद है. खादगढ़ा बस स्टैंड के समीप 11 केवी लाइन पर पेड़ गिर जाने से यहां बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. लालपुर जेसी रोड, न्यू क्लब जगन्नाथपुर के समीप भी बिजली तार पर पेड़ गिर जाने से संबंधित इलाकों में बिजली ठप हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें