Advertisement
शराब ढोनेवाली गाड़ियों में लगेंगे डिजिटल लॉक
शराबबंदी. उत्पाद विभाग ने की तैयारी देशी शराब बनाने में प्रयोग होनेवाले सबसे प्रमुख तत्व ‘स्पिरिट’ के ट्रांसपोर्टेशन और भंडारण पर खासतौर से नजर रहेगी. उत्पाद पदार्थों के ढोनेवाली गाड़ियों या ट्रकों में डिजिटल लॉक सिस्टम लगेंगे पटना : राज्य में एक अप्रैल से देशी और मसालेदारी शराब की बंदी लागू होने जा रही है. […]
शराबबंदी. उत्पाद विभाग ने की तैयारी
देशी शराब बनाने में प्रयोग होनेवाले सबसे प्रमुख तत्व ‘स्पिरिट’ के ट्रांसपोर्टेशन और भंडारण पर खासतौर से नजर रहेगी. उत्पाद पदार्थों के ढोनेवाली गाड़ियों या ट्रकों में डिजिटल लॉक सिस्टम लगेंगे
पटना : राज्य में एक अप्रैल से देशी और मसालेदारी शराब की बंदी लागू होने जा रही है. इसके मद्देनजर अवैध देशी शराब के कारोबार को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नयी पहल शुरू की है. इसके तहत देशी शराब बनाने में प्रयोग होने वाले सबसे प्रमुख तत्व ‘स्पिरिट’ के ट्रांसपोर्टेशन और भंडारण पर खासतौर से नजर रहेगी.
सभी प्रकार के स्पिरिट, छोआ, महुआ समेत ऐसे सभी तरह के उत्पाद पदार्थों के ढोने पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी. इनकी गाड़ियों या ट्रकों में खास किस्म के डिजिटल लॉक सिस्टम लगाये जायेंगे. डिजिटल लॉक से लैस इन वाहनों में जीपीएस की मदद से हमेशा चौकसी रहेगी. जो वाहन दूसरे राज्य जाने के लिए बिहार से होकर गुजरेंगे, उनमें भी डिजिटल लॉकिंग लगाये जायेंगे.
उत्पाद विभाग इन उपकरणों को खरीदने के लिए जल्द ही टेंडर करने जा रहा है. यह एक तरह का लॉकिंग सिस्टम होगा, जिसे अंकों के माध्यम से खोला या बंद किया जा सकेगा. यह सील की तरह होगा. इसे बंद लॉरी के गेट पर ताले के साथ लगा दिया जायेगा. इसे एक कोड के माध्यम से लॉक किया जायेगा.
इस गुप्त कोड को लॉक करने वाले सिर्फ उसे ही बतायेंगे, जहां या जिस राज्य में इसे पहुंचना होगा. अगर रास्ते में कहीं से खोल या छेड़छाड़ किया जायेगा, तो उत्पाद विभाग को इसकी तुरंत जानकारी मिलेगी. इस डिजिटल लॉकिंग सिस्टम में एक सिम कॉर्ड भी रहेगा, जिसके माध्यम से यह मोबाइल से भी जुड़ा रहेगा. इन गाड़ियों पर जीपीएस भी रहेगा, जिससे पूरे रास्ते में गाड़ियों का पोजिशन पता चलता रहे. किस समय कहां से गाड़ी गुजर रही है.
शराब या स्पिरिट को ढोने के लिए चारों तरफ से बंद लॉरी का ही प्रयोग किया जायेगा.
दूसरे राज्य जानेवाली गाड़ियों में भी लगेगा डिजिटल लॉक
बिहार होकर असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्य जो भी वाहन स्पिरिट या शराब लेकर गुजरेंगे. उनमें भी डिजिटल लॉक को राज्य की सीमा पर लगा दिया जायेगा. वाहन को जिस गंतव्य स्थान तक पहुंचना होगा, उस स्थान में कोड बता दिया जायेगा. वाहन जब वहां पहुंचेंगे, तो लॉक को खोल दिया जायेगा.
इसके बाद वापस लौटते समय इस लॉक को सीमा पर फिर से निकाल लिया जायेगा. यूपी के गाजियाबाद, मेरठ समेत अन्य स्थानों से जो स्पिरिट दूसरे राज्य जाते या बिहार आते हैं. इनमें बड़े स्तर पर चोरी होती है. गोपालगंज के रास्ते ज्यादातर ये वाहन आते हैं. इन वाहनों से धंधेबाज स्पिरिट की चोरी कर लेते हैं. इस रूट में यह शिकायत काफी है. शराबबंदी लागू होने के बाद इस तरह के सभी रूटों पर खासतौर से चौकसी बरती जायेगी.
अवैध शराब के खिलाफ सात दिन में 516 छापेमारी
पटना. अवैध शराब के भंडारण और निर्माण के खिलाफ राज्य में छापेमारी चल रही है. पहले सप्ताह 1 से 7 मार्च के दौरान चलाये गये ताबड़तोड़ अभियान के तहत महज सात दिनों में राज्यभर में 516 छापेमारी हुई है. इस दौरान इस धंधे में लगे 507 लोगों को जेल भेजा गया है. 43 हजार 441 लीटर देशी और 3 हजार 850 लीटर चूलाई से तैयार शराब नष्ट की गयी है. 2 हजार 144 लीटर स्पिरिट और 70 लीटर बीयर बरामद की गयी है. इसके अलावा राज्य का खुफिया विभाग भी अवैध शराब की जमाखोरी का पता लगाने में तेजी से लगा हुआ है.
इसके तहत आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी जिला के सुगौली के सिखरहाना दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से जमा किये गये देसी शराब के बड़े जखीरा को स्थानीय पुलिस की मदद से नष्ट कर दिया. इसके अलावा इस क्षेत्र में अवैध ढंग से चलाये जा रहे 20 शराब के अड्डों को भी नष्ट कर दिया. बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
राज्य में ताबड़तोड़ तरीके से चलायी जा रही छापेमारी अभियान का मुख्य मकसद खासकर ग्रामीण, सुदूर या दियारा इलाकों में अवैध रूप से जमा किये गये शराब को बरामद कर नष्ट करना है. साथ ही धंधेबाजों को गिरफ्तार करना है. खुफिया विभाग को भी इस काम में बड़े स्तर पर इनपुट जुटाने के लिए कहा गया है, ताकि उन स्थानों का पता किया जा सके, जहां अवैध शराब का व्यापार या इन्हें जमा करके रखा जा रहा है. उत्पाद और पुलिस महकमे ने मिलकर इस अभियान को चला रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement