14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

शंकरपुर (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरबा मधैली के वार्ड नंबर दस मोरकाही में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. आशंका जतायी जा रही है कि रविवार की रात उसे घर से उठा कर कहीं और ले जा गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को घर […]

शंकरपुर (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरबा मधैली के वार्ड नंबर दस मोरकाही में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. आशंका जतायी जा रही है कि रविवार की रात उसे घर से उठा कर कहीं और ले जा गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को घर से पूरब-उत्तर की दिशा में करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर एक जलेबी के पेड़ से लटका दिया गया.
घटना की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा. उधर, पुलिस ने मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
बेटे ने लगाया आरोप पीड़ित परिवार के लोगों ने शव को फंदे से उतारने से मना कर दिया व एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. वहीं एक घंटा बाद एएसपी राजेश कुमार कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पेड़ से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा.
बमबम यादव मूल रूप से सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मनहरा गांव का रहने वाला था. वह शादी होने के ही कुछ वर्षों के बाद से घर जमाई बन कर मोरकाही में ही रहता था. उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. इस बाबत बमबम के पुत्र मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को मेरी जमीन में लगे बांस को मेरे पड़ोस के ही रिश्ते के मामा और अन्य लोगों ने जबरन काट लिया. इसको लेकर शंकरपुर थाने में शनिवार और सोमवार को आवेदन देने गया था.
लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा मेरे पिता के आवेदन को नहीं लिया गया. इसी घटना को लेकर मेरे पिता को मोरकाही के नरेश यादव, सुरेश यादव, हरिनंदन यादव, कैलाश यादव, अनमोल यादव, ललटू यादव, बालदेव यादव, संजय यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, विजय कुमार यादव ने अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिल कर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए जलेबी के पेड़ से लटका दिया. अगर सोमवार को मेरे पिता द्वारा दिये जा रहे आवेदन पर स्थानीय पुलिस संज्ञान लेती, तो शायद यह घटना नहीं होती. वहीं घटना के बाबात पुलिस ने अनमोल यादव व विजय कुमार यादव को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.
लाेगों ने शव देख दी सूचना
जिरबा मधैली के वार्ड नंबर दस के मोरकाही निवासी बमबम यादव रविवार की रात घर में सोया था.सोमवार की अहले सुबह लोग जब शौच के लिए गये, तो देखा कि बमबम यादव का शव पेड़ से लटका देखा. लोगों ने टोला पहुंच कर इसकी जानकारी दी. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और बमबम के घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी. लेकिन, पुलिस घटनास्थल पर सूचना देने के करीब दो घंटे बाद पहुंची. इस बात से लोग आक्रोशित हो गये. स्थानीय बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें