नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि भारत की हाल की सफलताओं से पता चलता है कि कप्तान भी अपनी टीम की तरह अच्छा है और टीम में अन्य फिनिशर की मौजूदगी से महेंद्र सिंह धौनी का काम आसान हो गया है.
Advertisement
लक्ष्मण ने टीम इंडिया और कप्तान धौनी की जमकर तारीफ की
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि भारत की हाल की सफलताओं से पता चलता है कि कप्तान भी अपनी टीम की तरह अच्छा है और टीम में अन्य फिनिशर की मौजूदगी से महेंद्र सिंह धौनी का काम आसान हो गया है. लक्ष्मण ने एशिया कप खिताब जीतने वाली टीम […]
लक्ष्मण ने एशिया कप खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान धौनी की जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय कप्तान के पास 2015 की तुलना में अब बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अधिक विकल्प मौजूद हैं. उन्होंने आज तक सलाम क्रिकेट कान्क्लेव में कहा, ‘‘धौनी की एक बात जो मुझे पसंद है वह उनका बहुत धैर्य बनाये रखना है. वह क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं बदलता. मेरे हिसाब से उनके लिये सबसे बुरा दौर 2011 में था जब टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में बुरी तरह हार गयी थी लेकिन वह शांतचित बने रहे.
अब टीम उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इससे पता चलता है कि कप्तान भी टीम की तरह अच्छा है. ” लक्ष्मण ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में उनको अहसास हो गया है कि टीम में वह अकेले नहीं अन्य फिनिशर भी हैं. इससे उन्हें बल्लेबाजी में मदद मिलनी चाहिए. गेंदबाजी में आशीष नेहरा की वापसी और जसप्रीत बुमराह के उभरने से उनके पास पिछले साल की तुलना में कई विकल्प हो गये हैं. इसके अलावा युवराज, पंड्या और रैना के रुप में आलराउंडर हैं. इससे कई विकल्प मिलते हैं. ”
वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें आईपीएल में निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलना खलेगा. अपने लोकप्रिय डांस मूव दिखाते हुए उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने धौनी को कभी नाचते हुए नहीं देखा. ब्रावो ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने धौनी को कभी नाचते हुए नहीं देखा. जडेजा और सुरेश रैना अच्छा नाचते हैं. धौनी को मैच के बाद होटल के कमरे में वीडियो गेम खेलना पसंद है. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement