10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के लिए 90 सीटें छोड़ने की संभावना, माकपा के पांच उम्मीदवार होंगे मैदान में

।। अजय विद्यार्थी।। कोलकाता : विधानसभा चुनाव में माकपा के सचिव मंडल के पांच सदस्य प्रतिद्वंद्विता करेंगे. पूर्व की परंपरा से विपरीत माकपा के राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मित्रा अपने पूर्व के विधानसभा केंद्र पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ से प्रतिद्वंदिवता करेंगे. डॉ. मिश्रा 1982 साल से इस सीट से जीत रहे हैं, हालांकि इस चुनाव […]

।। अजय विद्यार्थी।।

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में माकपा के सचिव मंडल के पांच सदस्य प्रतिद्वंद्विता करेंगे. पूर्व की परंपरा से विपरीत माकपा के राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मित्रा अपने पूर्व के विधानसभा केंद्र पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ से प्रतिद्वंदिवता करेंगे. डॉ. मिश्रा 1982 साल से इस सीट से जीत रहे हैं, हालांकि इस चुनाव में पार्टी उन्हें यादवपुर से उम्मीदवार बनाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे तो नारायणगढ़ से ही.
उनके इस निर्णय पर पार्टी ने अपनी मुहर लगा दी है. सोमवार की शाम को वाममोरचा की ओर से औपचारिक रूप से उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी. सोमवार की सुबह माकपा सचिव मंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया. वाममोरचा की ओर से कांग्रेस को 294 सीटों से में 90 सीटें छोड़ी जायेंगी. इन 90 सीटों पर वाममोरचा उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा. पूर्व सांसद सुजन चक्रवर्ती यादवपुर विधानसभा केंद्र से प्रतिद्वंद्विता करेंगे. इस क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य प्रतिद्वंद्विता करते रहे हैं.
पिछले चुनाव में उन्हें तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व मुख्य सचिव मनीष गुप्ता ने पराजित किया था. माकपा सचिव मंडल के सदस्य रवीन देव सिंगुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्रनाथ भट्टाचार्य के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. सिंगुर से ही ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत की थी. टाटा मोटर्स के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ अांदोलन छेड़ा था. रवीन देव ने 2006 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2011 में चुनाव नहीं लड़ा था.
बांकुड़ा के तालडांगा से माकपा सचिव मंडल के सदस्य अमिय पात्र प्रतिद्वंदि्वता करेंगे. वह 1987 व 1991 में लगातार दो बार इसी केंद्र से विधायक रह चुके हैं, लेकिन बाद में उन्हें बांकुड़ा जिला सचिव बना दिया गया था. उसके बाद से उन्होंने प्रतिद्वंदि्वता नहीं की थी. बीरभूम के सिउड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य रामचंद्र डोम. बीरभूम से लंबे समय तक सांसद रहे श्री डोम पिछला चुनाव हार गये थे तथा वह पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. इसी तरह से सिलीगुड़ी से अशोक भट्टाचार्य, डोमकल से अनीसुर रहमान, रायदीघी से कांति गांगुली, दमदम से तन्मय बंद्योपाध्याय व भाटपाड़ा से जीतेंद्र साव के चुनाव लड़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें