नयी दिल्ली : देशद्रोह के आरोप में मुकदमा झेलने वाले जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार को गोली मारने वाले को 11 लाख ईनाम रखने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पूर्वांचल सेना के नाम से दिल्ली प्रेस क्लब के बाहर शनिवार रात पोस्टर लगाकर यह ऐलान किया गया था. पोस्टर पर आदर्श शर्मा का नाम और नंबर दिया गया था.
Advertisement
कन्हैया के सिर पर ईनाम रखने वाला गिरफ्तार
नयी दिल्ली : देशद्रोह के आरोप में मुकदमा झेलने वाले जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार को गोली मारने वाले को 11 लाख ईनाम रखने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पूर्वांचल सेना के नाम से दिल्ली प्रेस क्लब के बाहर शनिवार रात पोस्टर लगाकर यह ऐलान किया गया था. पोस्टर पर आदर्श […]
आदर्श शर्मा बेगूसराय का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 150 रुपये है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले कन्हैया किराये के मकान में रहता है. पुलिस के मुताबिक केस दर्ज होने के बाद आदर्श शर्मा फरार था और उसने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा था. आदर्श शर्मा ने पोस्टर जारी कर कहा था जो भी कन्हैया को गोली मारेगा, उसे 11 लाख का इनाम दिया जायेगा. गौरतलब है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया भी बेगूसराय से है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement