चेन्नई : तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने दक्षिण के विख्यात अभिनेता और मशहूर लोक गायक कलाभवन मणि के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 45 वर्षीय मणि का कोच्चि के अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में यकृत और गुर्दे की बीमारियों का इलाज चल रहा था जहां कल उनका निधन हो गया था.
हासन ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने दोस्त मणि के निधन से काफी दुखी हूं…. मेरे मलयाली भाइयों में से एक का सिरोसिस से निधन हो गया. जिंदगी में उनके पास प्रतिभा अधिक लेकिन समय कम था.’
Sad about my friend Kalabhavanam Mani. One more of My Malayalee brothers dying of cirrhosis. He had more talent than time.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) March 7, 2016
मणि ने मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं की 200 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्हें 1999 में आई फिल्म ‘वसन्तीयम लक्ष्मीयम पिन्नै नजानुम’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था. उन्होंने इस फिल्म में रामू की भूमिका निभाई थी.