17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म, एक आतंकी ढेर

जम्मू : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार रात से आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ आज तड़के खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी का नाम दाऊद शेख है जो हिजबुल का आतंकी है. इस मुठभेड़ में सेना के […]

जम्मू : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार रात से आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ आज तड़के खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी का नाम दाऊद शेख है जो हिजबुल का आतंकी है. इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है. मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने एके-56 और कई अन्य हथियार बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों ने इस आतंकी को बीती रात को ही मार गिराया था.

ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि आसपास के इलाकों में और भी आतंकी छुपे हो सकते हैं इसलिए सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन चलाया. सेना के अनुसार श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर बुचरू गांव में संदिग्ध आतंकी सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाते हुए गांव की ओर आ रहे थे जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और आतंकी को मार गिराया गया.

कुलगाम के एसपी मुमताज अहमद ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मारा गया आतंकी दाऊद शेख वॉन्टेड था और वह बीते तीन सालों से हिजबुल के लिए काम कर रहा था. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत को आतंकी घुसने की सूचना दी थी. उसके बाद सरकार ने गुजरात ,कश्मीर व दिल्ली तीनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें