9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना . सिटी विधायक मदन मोहन तिवारी के घर से हुई शुरुआत

शहर बढ़ा हाईटेक दुनिया की ओर, लगने लगा यूनिक नंबर हाईटेक सिटी की ओर अब अपना शहर यानी बेतिया ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में किसी को अपने घर का पता बताने में ज्यादा मशक्कत नहीं करने पड़ेगी. घर के यूनिक नंबर के सहारे आपके घरों तक मेहमान पहुंच जायेगा. […]

शहर बढ़ा हाईटेक दुनिया की ओर, लगने लगा यूनिक नंबर

हाईटेक सिटी की ओर अब अपना शहर यानी बेतिया ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में किसी को अपने घर का पता बताने में ज्यादा मशक्कत नहीं करने पड़ेगी. घर के यूनिक नंबर के सहारे आपके घरों तक मेहमान पहुंच जायेगा. नेट पर यूनिक नंबर डालते ही आपके घर की फोटो तक दिखने लगेगी.
बेतिया : अब आपका शहर हाईटेक बनने जा रहा है. शहर के साथ आपके घर व मुहल्ला तक की जानकारी को ऑन लाइन हो जायेगी. इसके लिए नगर विकास के यूडीएचडी योजना के तहत शहर के हर घर का यूनिक नंबर दी जा रही है
ये यूनिक नंबर अब आपकी पहचान हो जायेगी. बिजली कनेक्शन हो या वाटर कनेक्शन सभी में ये यूनिक नंबर काम आयेंगे. आपके घर के यूनिक नंबर के माध्यम से सारी जानकारी नेट पर बैठे ली जा सकती है. वह चाहें आपके घर का पता ही क्यों नहीं है. इतना ही नहीं आपका घर पक् का का है या खपड़ा फोस उसकी तसवीर भी यूनिक नंबर डालते ही सामने आ जायेगी.
पूरे शहर का यूनिक नंबर तैयार कर मैंप माइ इंडिया कंपनी ने लगाना भी शुरू कर दिया है. तीन से चार दिनों के अंदर एक वार्ड के सभी घरों पर यूनिक नंबर लगा दी जायेगी.
सिटी विधायक के घर लगा यूनिक नंबर :इस योजना की शुरुआत सिटी विधायक मदनमोहन तिवारी के घर से रविवार को की गयी. विधायक के आवास पर मैंप माइ इंडिया के सदस्यों ने यूनिक नंबर लगाया. कंपनी के कोडिनेटर तनुज कुमार सिंह ने बताया कि एक बेहतर पहल है.
यह नंबर आने वाले दिनों सबकी जरूरत बन जायेगी. मौके पर विधायक मदन मोहन तिवारी, पूर्व नप सभापति अनिश अख्तर, पार्षद अभिषेक पांडेय, कंपनी के सदस्य हरि नारायण सिंह, मंजीत सिंह, रुपेश, सुदामा व धीरज आदि उपस्थित थे.
4 जोन व 150 सेक्टर में बटा शहर : यूनिक नंबर लगाने के लिए शहर को 4 जोन व लगभग 150 सेक्टर बांटा गया है. मैंप माई इंडिया कंपनी के कोडिनेटर तनुज कुमार सिंह ने बताया कि यूनिक नंबर बनाने व लगाने के लिए शहर को 4 जोन में बांटा गया है. उसके बाद हर घर का अलग यूनिक नंबर तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें