छातापुर : भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत में 12 वर्षीया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों के बीच आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठने लगी है. मानवता को कलंकित कर देने वाली इस जघन्य अपराध के बाद लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. हालांकि सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई है.
बाल बच्चेदार आरोपियों द्वारा मासूम की अस्मत लूटने की घटना से मर्माहत स्थानीय सरपंच प्रतिभा देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस प्रशासन से आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही इस घटना के बाद कार्रवाई में हुए विलंब के लिए दोषी थानाध्यक्ष को निलंबित करने की भी मांग की गयी है.
सरपंच ने स्थानीय स्तर पर ऐसी घटनाओं में वृद्धि के लिये पुलिस और समाज के तथा कथित ठिकेदारों को दोषी ठहराया है.दुष्कर्म सहित अन्य संगीन अपराधों के बाद पुलिस से सहयोग प्राप्त कर वैसे ठिकेदार आरोपी पक्ष से मोटी रकम लेकर मामले को रफादफा कर देते है और कानुन का भय दिखाकर ऐंठे गये रकम को बांट खाने की प्रवृति बन गयी है.