12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ शिक्षक अवैध रूप से कर रहे वीक्षण

बेलसंड बीडीओ ने बीइओ से पूछा स्पष्टीकरण बेलसंड : इंटर की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गयी. यह जानकर हैरानी होगी कि कई केंद्रों पर वैसे शिक्षक भी वीक्षण व अन्य कार्य कर रहे थे, जिनकी वहां पर प्रतिनियुक्ति ही नहीं थी. यह सब बीइओ अर्जुन कुमार सिंह के चलते हो रहा था. बीइओ पर […]

बेलसंड बीडीओ ने बीइओ से पूछा स्पष्टीकरण

बेलसंड : इंटर की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गयी. यह जानकर हैरानी होगी कि कई केंद्रों पर वैसे शिक्षक भी वीक्षण व अन्य कार्य कर रहे थे, जिनकी वहां पर प्रतिनियुक्ति ही नहीं थी. यह सब बीइओ अर्जुन कुमार सिंह के चलते हो रहा था.
बीइओ पर कार्रवाई तय
राज्य सरकार की पूरी कोशिश थी कि इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण संपन्न कराये. इसके लिए प्रशासन के स्तर से हर संभव कोशिश की गयी और इसमें बहुत हद तक सफलता भी मिली. बोर्ड के स्तर से यह दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया था कि किस तरह के शिक्षकों से वीक्षक का कार्य लिया जाना है.
उसी के अनुरूप जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग के स्तर से वीक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. बावजूद बेलसंड के परीक्षा केंद्रों पर कुछ वैसे शिक्षकों को देखा गया, जिनकी वहां पर नियुक्ति ही नहीं थी. खास बात यह कि केंद्रों पर अवैध रूप से काम कर रहे शिक्षकों को बीडीओ डा अरुण कुमार सिंह ने देखा.
बीडीओ की नहीं सुने बीइओ
डीइओ के स्तर से त्रिस्तरीय चुनाव के कार्यों को देखने के लिए प्रखंड स्तर पर गठित कोषांगों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बेलसंड में पांच मार्च से नामांकन शुरू है, लेकिन बीइओ द्वारा उन शिक्षकों को चुनाव कार्य के लिए मुक्त नहीं किया गया, जिनकी प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
इस मामले को बीडीओ डा सिंह ने काफी गंभीरता से लिया है और इसके लिए बीइओ से 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
प्रतिनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र मुक्त करने का निर्देश
बीइओ से पूछा गया है कि क्यों नहीं उनकी इस मंशा से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाये. बीडीओ ने चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र मुक्त करने का निर्देश दिया है ताकि नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके. पूरे मामले की पुष्टि बीडीओ ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें