11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: विद्युत अभियंता समेत तीन को पीटा

मोकामा के मरांची गांव में छापेमारी करने गये बिजली विभाग के सहायक अभियंता और दो बिजलीकर्मियों को पीट दिया गया. ग्रामीणों की पिटाई से सहायक अभियंता निर्मल कुमार घायल हो गये. इनके अलावा उनके साथ रहे दो बिजलीकर्मी शंभु कुमार और लक्ष्मी यादव को भी ग्रामीणों ने पीट डाला. मोकामा: मोकामा के मरांची गांव में […]

मोकामा के मरांची गांव में छापेमारी करने गये बिजली विभाग के सहायक अभियंता और दो बिजलीकर्मियों को पीट दिया गया. ग्रामीणों की पिटाई से सहायक अभियंता निर्मल कुमार घायल हो गये. इनके अलावा उनके साथ रहे दो बिजलीकर्मी शंभु कुमार और लक्ष्मी यादव को भी ग्रामीणों ने पीट डाला.
मोकामा: मोकामा के मरांची गांव में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता समेत तीन बिजलीकर्मियों को पीट दिया. ग्रामीणों की पिटाई से सहायक अभियंता निर्मल कुमार घायल हो गये. इनके अलावा उनके साथ रहे दो बिजलीकर्मी शंभु कुमार और लक्ष्मी यादव को भी ग्रामीणों ने पीट डाला. अभियंता की पिटाई की सूचना पर मरांची थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अभियंता को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, बिजली विभाग के अभियंता पर महिलाओं ने छेड़खानी करने और धक्का देने का आरोप लगाया है.
मीटर ठीक करने के दस हजार रुपये मांगे जाने का आरोेप
घटना के संबंध में मिल संचालक तुलसी साव और उसके भाई विजय साव ने बताया कि मीटर ठीक करने के लिए कई बार अनुरोध किया गया था, लेकिन दस हजार रुपये मांगे जा रहे थे. विजय साव ने बताया कि उसके मिल में पांच एसची का मोटर इस्तेमाल किया जाता है , लेकिन बिजली बिल आठ एचपी मोटर का दिया जाता था. कई बार सुधार के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन रिश्वत नहीं देने के कारण मीटर रीडिंग नहीं की गयी. रविवार को घर में पुरुष सदस्यों की अनुपस्थिति में विद्युत विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप भी लगाया गया. विजय साव की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि उसके पति बाहर थे और सहायक अभियंता ने उसके साथ छेड़खानी की. वहीं , सहायक अभियंता निर्मल कुमार ने आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है. सहायक अभियंता का कहना है कि वे बिजली चोरी की जांच और छापेमारी में गये थे और इसी बीच ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
बिजली चोरी से मिल चलायी जा रही थी
सहायक अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि तुलसी साव के यहां बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था. कनेक्शन कटने के बावजूद बिजली चोरी से मिल चलाया जा रहा था, जिसके बाद छापेमारी की गयी. हालांकि, छापेमारी से पहले मरांची थाने को न तो सूचना दी गयी थी , पर थाना से पुलिस बल नहीं दिया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी जबरन उगाही करते हैं और बिजली चोरी में फंसाने के नाम पर पैसे की वसूली करते हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें